बाप बेटी के रिश्ते को बड़ा ही पवित्र रिश्ता माना जाता है और बेटी चाहे सगी हो या दूर की बेटी और बाप के रिश्ते को अनमोल रिश्ता कहा जाता है. पिता बड़े ही नाजुक से बेटियों को पालता है और फिर धूमधाम से अपनी बेटी की शादी करता है. जैसे ही बेटी का जन्म होता है पिता उसकी शादी को लेकर सपने संजोने लगता है और अपनी बेटी की शादी के लिए पैसे जोड़ने लगता है.
लेकिन विश्व में कई ऐसी जगह है जहां बेटियों से पिता की शादी हो जाती है. आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने वाले हैं जहां बेटी के साथ पिता की शादी होती है और फिर पिता बेटी के साथ सुहागरात मनाता है.
यहां सगी बेटी के साथ हमबिस्तर होता है पिता, छोटी उम्र में बेटी से शादी कर लेता है पिता,बेहद अजीब है यह रिवाज
Also Read:Trending-news:”जहाज का खिड़की खोल दीजिए गुटका थूकना है” यात्री की बात सुनकर हंस पड़ी एयर होस्टेस,जानें पूरी खबर
बांग्लादेश की मंडी जनजाति में पिता बेटी के साथ शादी मनाता है. आपको बता दें कि बंगलादेश की मंडी जनजाति में कई कुप्रथा चल रही है और इस कुप्रथा को लेकर बाप बेटी का रिश्ता तार-तार कर दिया जाता है. इस जनजाति में पिता की शादी बेटी के साथ कर दी जाती है.
यहां सगी बेटी के साथ हमबिस्तर होता है पिता, छोटी उम्र में बेटी से शादी कर लेता है पिता,बेहद अजीब है यह रिवाज
यहां पर मां और बेटी एक ही आदमी के साथ हमबिस्तर होती है और इसके पीछे लोगों का तर्क भी बहुत अजीबोगरीब है. बांग्लादेश की मंडी जनजाति में अगर कोई लड़की कम उम्र में विधवा हो गई तो उसकी दूसरी शादी होती है और वह यदि किसी बेटी को जन्म देती है तो उस बेटी की शादी बाप से करवा दी जाती है.
एस के पीछे ऐसा तर्क दिया जाता है कि जब कम उम्र का व्यक्ति किसी विधवा से शादी करता है तो उसकी बच्ची होती है तो उसे पिता की शादी असली करवाई जाती है ताकि वह लंबे समय तक बेटी का ख्याल रख सके.
मंडी जनजाति एक लड़की ने बताया कि जब वह बहुत छोटी थी यानी 3 साल की थी तब उसके पापा की मृत्यु हो गई और उसकी मां की दूसरी शादी करा दी गई. 3 साल की हुई तभी उसकी मां की शादी हुई थी और जब वह बड़ी हुई तब उसे पता चला कि जिस व्यक्ति से उसकी मां की शादी हुई है उससे भी उसी व्यक्ति के साथ रहना होगा.
यह बात उस लड़की के लिए बेहद दुखदाई था लेकिन ना चाहते हुए भी उसे इस बात को अपनाना पड़ा था. आपको बता दें कि लड़की ने जब यह बात सुना था तब उसे बड़ा झटका लगा था लेकिन यहां के प्रथा के हिसाब से लड़की को अपने बाप को अपनाना पड़ा था.