शादियो के मौसम में सोने के भाव में जोरदार गिरावट , भरभरा कर गिरा सोना, जाने क्या है ताजा भाव सदियों का सीजन चल रहा है ऐसे में सब सोने और चांदी की खरीदारी करने की सोच रहे या प्लान बना रहे है. जो सोना और चांदी की खरीदारी करने का सोच रहे है उनके लिए यह खबर बेहद जरुरी है आपको बता दे की सोने में शुक्रवार को जोरदार गिरावट देखने को मिली।
सोने के रेट क्यों हुए कम
यह भी पढ़े- घर के किसी कोने में खुटा ठोक के बांध दे इस बकरी को, 1 लाख तक बिकती है इस नस्ल की बकरी
आपको बता दे की अमेरिका में महंगाई के आंकड़े उम्मीद से बेहतर आने से डालर इंडेक्स में उछाल आया। अमेरिका में महंगाई दर में कमी आई है। कामेक्स पर सोना 19 डालर टूटकर 2017 डालर प्रति औंस और चांदी 129 सेंट घटकर 24.18 डालर प्रति औंस रह गई। यही वजह है की सोने के भाव में गिरावट देखने को मिली है.
सोने चांदी के रेट
आपको बता दे की मध्प्रदेश इंदौर में सोना केडबरी 200 रुपये टूटकर 62000 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 1200 रुपये घटकर 72400 रुपये प्रति किलो रह गई। दो दिन में चांदी के दाम करीब 2000 रुपये तक टूट गई। बुधवार को इंदौर में चांदी 74400 रुपये बिकी थी। कामेक्स सोना ऊपर में 2017 नीचे में 2005 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 24.18 नीचे में 23.88 डालर प्रति औंस पर कारोबार करते देखे गए। यह था सोने का रेट अब आगे आपको और शहरो में सोने का रेट बताते है.
यह भी पढ़े- गणेश गायतोंडे की पत्नी सुबद्रा वेब सीरीज में जितनी बोल्ड सीन्स दिए है, उतनी ही बोल्ड है रियल लाइफ में
अन्य शहरो में सोने का रेट
और शहरो में सोने के भाव की बात करे तो आपको बता दे की जानकारी के मुताबिक उज्जैन सराफा में सोना स्टैंडर्ड 62050, सोना रवा 61950, चांदी पाट 72200, चांदी टंच 72000, सिक्का 800 रुपये प्रति नग। और वही रतलाम सराफा में चांदी चौरसा 74000, टंच 74100, सोना स्टैंडर्ड 62700, रवा 62650 रुपये। आरटीजीएस भाव। तो यह था आज का सोने का रेट.
<p>The post शादियो के मौसम में सोने के भाव में जोरदार गिरावट, भरभरा कर गिरा सोना, जाने क्या है ताजा भाव first appeared on Gramin Media.</p>