Water Level: भूजल स्तर ने बड़ाई चिंता धान की खेती के छोड़ किसान करते है इस फसल की खेती तो सरकार देंगी 7 हजार रूपये। हरियाणा सरकार मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत धान की जगह दूसरी फसलें उगाने पर 7 हजार रुपये की सब्सिडी दे रही है. इसके अलावा धान की सीधी बिजाई करने पर भी किसानों को 4 हजार रुपये दिए जाएंगे.
यह भी पढ़े:- Ladli Behna Yojana का आवेदन सर्टिफिकेट है बेहद जरुरी, जल्द करे यहाँ से डाउनलोड
गिरता हुआ भूजल स्तर कई राज्यों में चिंता का विषय
गिरता हुआ भूजल स्तर देश के कई राज्यों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. हरियाण भी इससे अछूता नहीं है. यहां के कई जिलों का भूजल स्तर निम्नतनम स्तर पर है. ऐसे में धान की उपज पर भूजल स्तर का ज्यादा प्रभाव नहीं पड़े, इसके लिए हरियाणा सरकार एक वैकल्पिक उपाय के साथ सामने आई है.
यह भी पढ़े:- LPG Gas Cylinder: इस योजना के तहत अब मात्र 500 रूपये में मिलेंगा गैस सिलेंडर, जानिए किसे मिलेंगा लाभ
हरियाणा सरकार की मेरा पानी मेरी विरासत योजना
हरियाणा सरकार मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत धान की जगह दूसरी फसलें उगाने पर 7 हजार रुपये की सब्सिडी दे रही है. किसानों को धान की जगह मक्का, कपास, दालें, तिलहन, सब्जियां/बागवानी, पोपलर और सफेदा की फसलें लगाने का विकल्प दिया जा रहा है.
हरियाणा सरकार धान की सीधी बुआई पे दे रही प्रति एकड़ 4 हजार रूपये
हरियाणा में धान की खेती बड़े पैमाने पर होती है. सभी को पता है धान की अच्छी उपज के लिए उसकी सिंचाई की बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए. अगर धान की फसल को सही वक्त पर सिंचाई नहीं मिल पाती है तो पैदावार में काफी गिरावट आ सकती है. किसानों को ऐसी स्थिति से बचाने के लिए राज्य सरकार खास स्कीम लेकर आई है. किसानों को धान की सीधी बिजाई यानी डीएसआर तकनीक से बिजाई करने पर भी 4,000 रुपये प्रति एकड़ का अनुदान दिया जाएगा.
भूजल स्तर को देखते हुए सरकार ने उठाये नए कदम
गिरते हुए भूजल स्तर को देखते हुए कम पानी में खेती के लिए भी सरकार एक तरकीब लेकर सामने आई है. खेती में पानी की बचत के लिए राज्य के किसानों को ड्रिप इरिगेशन पर भी 80 प्रतिशत सब्सिडी का का लाभ दे रही है. इस विधि में बूंद-बूंद के रूप में फसलों के जड़ क्षेत्र तक एक छोटी व्यास की प्लास्टिक पाइप से पानी प्रदान किया जाता है. ड्रिप सिंचाई विधि से फसलों की उत्पादकता में 20 से 30 प्रतिशत तक अधिक लाभ मिलता है साथ ही 60 से 70 प्रतिशत तक पानी की बचत होती है.
<p>The post भूजल स्तर ने बड़ाई चिंता धान की खेती के छोड़ किसान करते है इस फसल की खेती तो सरकार देंगी 7 हजार रूपये first appeared on Gramin Media.</p>