भारत के जाने-माने यूट्यूब पर अरमान मलिक के घर एक नन्हा मेहमान आया है. उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने एक बेटे को जन्म दिया है.अरमान मलिक की किस बात की खुशखबरी अरमान मलिक में सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की.
6 अप्रैल 2023 को इंस्टाग्राम अकाउंट पर अरमान मलिक ने अपनी दोनों पत्नियों की तस्वीरें शेयर की है. अरमान ब्लैक सूट में हैंडसम लग रहे हैं वहीं कृतिका ने ग्रीन कलर का ऑफ शोल्डर ड्रेस में बहुत सुंदर फोटो शेयर किया और पायल में पिंक ड्रेस में बहुत सुंदर लग रही है.
अरमान मलिक के घर आयी खुशखबरी,दूसरी पत्नी कृतिका ने दिया बेटा को जन्म,यूट्यूबर ने फैन्स को दी गुडन्यूज़
इन तस्वीरों में अरमान मलिक ने कैप्शन में लिखा है कि फाइनली गोली बनी मां. उन्होंने कहा है कि आप गेस करिए लड़का हुआ है या लड़की साथ ही साथ उन्होंने कहा है कि आप सब की दुआओं से बच्चा और मां दोनों ठीक है.
अरमान मलिक ने जब से अपने बच्चे की खबर सोशल मीडिया पर शेयर किया तब से लोग उनके घर में बधाई देने जाने लगे हैं. सोशल मीडिया पर भी लोगों ने खूब बधाई दे रहे हैं और लोग उनके घर जाकर नन्हे मेहमान के आने से उनके चाहने वाले काफी खुश हैं.
Also Read:Bollywood:कपिल शर्मा शो में चंदू चाय वाली की पत्नी है चाय से भी ज्यादा हॉट, ग्लैमरस अंदाज से देती है बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को मात
फैन्स छोटे बच्चे होने की खुशखबरी में अरमान मलिक कृतिका मलिक को खूब सारा प्यार और बधाई दे रहे हैं. बता दे के अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक का यह पहला बच्चा है और इसके पहले उनका तीन बार मिसकैरेज हो चुका है.
सन 2018 में अरमान मलिक ने कृतिका मलिक से शादी की थी और दोनों में शुरुआती दिनों में कुछ विवाद रहा लेकिन आज पायल और कृतिका मलिक दोनों के बीच अच्छा रिश्ता है और दोनों एक दूसरे के साथ काफी अच्छा बांड शेयर करते हैं.
.