सोने चांदी की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिल रही है. शादी सीजन चल रहा है ऐसे में लोग सोना चांदी खरीदते हैं. अब बता दे कि आज भारत में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव ₹52150 है. बीते दिन सोने की कीमत ₹52950 था यानी आज सोने का दाम थोड़ा कम हुआ है.
आज भोपाल में 24 कैरेट सोने का रेट 10 ग्राम 56600 ₹10 है जो कि कल ₹56880 थी.इसका मतलब यह हुआ कि आज सोने की कीमत कम हुई है.
सोना खरीदने का सुनहरा मौका,सोने-चांदी की कीमतों में आज हुई भारी गिरावट, देखे ताजा रेट
बात अगर चांदी के कीमत की करे तो आज चांदी के दामों में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. आज 1 किलो चांदी का दाम ₹68800 है देखने को मिल रहे हैं वहीं कल की बात करें तो बीते दिन चांदी का दाम ₹68810 थे. इसका मतलब यह हुआ कि आज चांदी का रेट कम हुआ है.
Also Read:शादी सीजन में सस्ता हुआ सोना,आज Gold-Silver के कीमत में हुई गिरावट,देखें गोल्ड सिल्वर का नया रेट
आपको बता दें कि चांदी का यह सब दाम और सोने का दाम सांकेतिक है. इसमें जीएसटी टीसीएस और अन्य शुल्क को शामिल नहीं किया गया है.आप अगर सोने चांदी के सटीक भाव को जानना चाहते हैं तो आप अपने स्थानीय जौहरी से संपर्क कर सकते हैं.
मिस्ड कॉल के जरिए भी जान सकते हैं सोना चांदी का रेट –
आप अगर सोने चांदी का ताजा रेट जानना चाहते हैं तो आप गोल्ड के खुदरा रेट को जानने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं और वहां मिले नंबर के द्वारा आप इसके बारे में मिस्ड कॉल के जरिए जान सकते हैं.