GK Questions: मनुष्य के शरीर का कौन सा अंग है जो हर दो महीने मे बदलता रहता है, जाने क्या है जवाबविद्यार्थी को पूछा ऐसा सवाल, मनुष्य के शरीर का कौन सा अंग है जो हर दो महीने मे बदलता रहता है, जाने क्या है जवाब, हमारे भारत मे बहुत से बच्चे upsc की तैयारी करते है। पर कुछ बच्चों को समझ ही नहीं आता की वह किस तरह से upsc की तैयारी केसे करे। और तो कुछ बच्चे तो बहुत तैयारी भी करते है फिर भी UPSC के पेपर नहीं निकाल पते है।इनमें से कई विद्यार्थी UPSC द्वारा आयोजित प्री और मेंस की पेपर निकाल भी लेते है लेकिन कई बार इंटरव्यू के वक़्त पूछे गये सवालों का विद्यार्थी के पास जवाब नहीं होता है। और इंटरव्यू तक पहुचंने के बाद भी सरकारी नौकरी नहीं ले पाते। आए जानते है कुछ UPSC के इंटरव्यू मे पूछे जाने वाले सवाल ।
यह भी पढ़े- सबकी वाट लगा देगा Iphone जैसे लुक वाला Nokia तगड़ा स्मार्टफोन, 144MP कैमरा क्वालिटी के साथ अनोखे फीचर्स, देखे कीमत
UPSC मे पूछे जाने वाले सवाल
UPSC Interview Questions विद्यार्थी को पूछा ऐसा सवाल, आप सभी को पता है की UPSC पोस्ट एक बढ़ी पोस्ट है और देश भर मे कई सारे बच्चे UPSC की तैयारी करते है और कुछ बच्चे इस परीक्षा मे पास भी हो जाते है, लेकिन इंटरव्यू नहीं निकाल पाते है ये बच्चों के लिए हम आज को इंटरव्यू मे पूछे जाने वाले कुछ Questions हम आप को बात रहे है। जाने क्या है जवाब
सवाल: मनुष्य के शरीर का कौन सा अंग है जो हर दो महीने में बदलता रहता है?
जवाब: आइब्रो यानी भौंहे
जवाब: कैंडिडेट्स ने कहा-जैसलमेर के किले को गोल्डन फोर्ट के नाम से जाना जाता है।
सवाल: भारत के किस किले को गोल्डन फोर्ट के नाम से भी जाना जाता है?
सवाल : ऐसी क्या चीज है जो पानी के अंदर भी गीली नहीं होती?
जवाब- परछाई
सवाल: जीव विकास को सर्वप्रथम किसने समझाया था?
जवाब: लैमार्क ने।
सवाल: ऐसा क्या है जो बाहर फ्री में मिलता है और अस्पताल में पैसों से?
जवाब: ऑक्सीजन।
सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जो हमें एक बार फ्री मिलती है लेकिन दूसरी बार नहीं?
जवाब : दांत
यह भी पढ़े-बोल्ड और इंटीमेट सीन्स से भरपूर है ये वेब सीरीज, अकेले बंद कमरे में ले इसके रोमांटिक सीन्स का मजा
सवाल: गाय दूध देती है और मुर्गी अंडा देती है, लेकिन ऐसा कौन है जो दोनों देता है?
जवाब: दुकानदार, जो अंडा और दूध दोनों रखता है।
सवाल: शरीर का कौन सा अंग जन्म के बाद आता है और मृत्यु से पहले ही चला जाता है ?
जवाब : हमारे दांत जन्म के बाद आते हैं और मृत्यु से पहले ही टूट जाते हैं।
सवाल: ऐसी कौन सी चीज है जो बिना सीढ़ियों के चढ़ती और उतरती है?
जवाब : नशा, एक ऐसे चीज है जो बिना सीधी के चढ़ते और उतरते रही है।
सवाल : दो जुड़वां बच्चे मई में पैदा हुए थे, लेकिन उनके जन्मदिन जून में हैं। यह कैसे संभव है?
जवाब : मई शहर का नाम है।
<p>The post GK Questions: मनुष्य के शरीर का कौन सा अंग है जो हर दो महीने मे बदलता रहता है, जाने क्या है जवाब first appeared on Gramin Media.</p>