Interesting Gk Questio: ऐसी कौन सी चीज है जिसे आप एक बार पहनने के बाद आप उतार नहीं सकते हैं?इंटरनेट पर अक्सर सामान्य ज्ञान से जुड़े कई सवाल वायरल होते रहते हैं, सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए भी कई प्रश्न उपयोगी होते हैं। इन बातों को ध्यान में रखते हुए हमने आम लोगों के ज्ञान को बढ़ाने के लिए जीके प्रश्नों की एक श्रृंखला पेश की है, इस सीरीज में आपको जीके से जुड़े सवाल-जवाब मिलेंगे, जो आपने पहले भी सुने होंगे। ये सवाल पूछकर आप अपने दोस्तों के साथ माइंड गेम भी खेल सकते हैं, आइये जानते है कुछ सवालो के जवाब-
यह भी पढ़े- बोल्ड और इंटीमेट सीन्स से भरपूर है ये वेब सीरीज, अकेले बंद कमरे में ले इसके रोमांटिक सीन्स का मजा
सवाल: किस फल को पकने में 2 वर्ष का समय लगता है?
जवाब: अनानास
वाल: भारत में सबसे पहले सूर्य किस राज्य में निकलता है ?
जवाब: अरुणाचल प्रदेश
सवाल: मुंबई ‘चर्च गेट स्टेशन’ का नाम बदलकर हाल ही में क्या रखा जाएगा ?
जवाब: सीडी देशमुख स्टेशन
सवाल: कौनसा मेट्रो पहला वर्चुअल शॉपिंग एप हाल ही में लांच करने जा रहा है ?
जवाब: दिल्ली मेट्रो
सवाल: भारत का पहला ‘हाइब्रिड राकेट’ हाल ही में कहाँ लांच किया गया है ?
जवाब: तमिलनाडु
सवाल: हाल ही में RTI से जारी डाटा के अनुसार कितने प्रतिशत मतदाताओं ने आधार को वोटर Id से लिंक किया है ?
जवाब: 60%
सवाल: किस देश में पहली बार भारतीय पंडुप्पी ‘INS सिंधुकेसरी’ डॉक की गयी है ?
जवाब: इंडोनेशिया
यह भी पढ़े- मार्केट में सनसनी मचा रहा है Oneplus का धांसू स्मार्टफोन, शानदार कैमरा क्वालिटी के साथ मिलेंगे हिट फीचर्स, देखे क्या होगी कीमत
सवाल: उस चीज का नाम बताइये जिसे पीटने से लोगों को बहुत मजा आता है.
जवाब: ढोलक, तबला
सवाल: वह कौनसी चीज है जो जितनी ज्यादा बढ़ती है उतनी ही कम होती जाती है.
जवाब: उम्र
सवाल: वह कौन सी गाड़ी है जिसके आगे का हिस्सा भगवान ने बनाया है और पीछे का इंसान ने.
जवाब: बैलगाड़ी, उंटगाड़ी या घोड़ा गाड़ी
सवाल: किसी देश में नीली जींस पहनने पर पाबंदी है.
जवाब: नॉर्थ कोरिया
सवाल: पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब: कूट-शब्द
सवाल: पुलिस को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब: राजकीय जन रक्षक
सवाल: दुनिया में सबसे ज्यादा पोस्ट ऑफिस किस देश में हैं.
जवाब: भारत
सवाल: कौनसा रूम ऐसा है जिसमें न खिड़की न दरवाजे.
जवाब: मशरूम
आज का सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जिसे आप एक बार पहनने के बाद आप उतार नहीं सकते हैं?
जवाब- कफ़न
<p>The post Gk Question: ऐसी कौन सी चीज है जिसे आप एक बार पहनने के बाद आप उतार नहीं सकते हैं? first appeared on Gramin Media.</p>