Girls Chasing UP Cops On Scooty दो लड़कियों ने बिना हेलमेट जा रहे थे पुलिस वालो का बनाया वीडियो, पुलिस वालो पर हुई चालानी कार्यवाही सोशल मीडिया की ताकत का नतीजा है कि दो लड़कियों ने बिना हेलमेट बाइक चला रहे पुलिसकर्मियों के पीछे अपनी स्कूटी दौड़ा ली। जी हां, यह मामला गाजियाबाद का है। जहां स्कूटी से जा रही महिलाओं ने जब देखा कि दो पुलिस वाले बिना हेलमेट बाइक पर जा रहे हैं तो उन्होंने अपने मोबाइल का कैमरा चलाया और चलती स्कूटी से ही चिल्ला-चिल्लाकर पूछा कि उनके हेलमेट कहां हैं। जब उनकी हिम्मत का यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ तो गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने पुलिसकर्मी की बाइक का चालान किया, जिसके बाद यूजर्स यूपी पुलिस की कार्रवाई की भी सरहाना कर रहे हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि पुलिस और नागरिकों को ऐसे ही मिलकर काम करना चाहिए। आपकी क्या राय है? कॉमेंट में बताइए।
यह भी पढ़े : Duplicate Pan Card अगर खो गया है आपका Pan card तो ऐसे बनवाएं नया पैन कार्ड, जानिएं आसान प्रोसेस
जब पुलिस वालों के पीछे भागाने लगी स्कूटी When Scooty started chasing the policemen
Girls Chasing UP Cops On Scooty दो लड़कियों ने बिना हेलमेट जा रहे थे पुलिस वालो का बनाया वीडियो, पुलिस वालो पर हुई चालानी कार्यवाही
यह वीडियो 1 मिनट 28 सेकंड का है, जिसमें हम देख सकते हैं कि दो पुलिसकर्मी मोटरसाइकिल पर जा रहे हैं। दोनों ने हेलमेट नहीं पहना है। ऐसे में उनके पीछे स्कूटी से चल रही युवतियां मोबाइल पर वीडियो बनाते हुए उनसे पूछती हैं- कहां हैं हेलमेट तुम्हारे… कहां हैं हेलमेट। पुलिस वाले कुछ नहीं कहते तो लड़कियां उनकी बाइक के पीछे चलते हुए लगातार ये सवाल दोहराती रहती हैं। पुलिस वाले मोटरसाइकिल की स्पीड बढ़ा लेते हैं और वाहन पर लगा सायरन भी बजा लेते हैं। लेकिन लड़कियां उनका पीछा नहीं छोड़ती, वह काफी देर तक वाहन उनके पीछे स्कूटी दौडाए रहती हैं। यह देखकर सोशल मीडिया यूजर्स लड़कियों की तारीफ कर रहे हैं। उनका कहना है कि बहुत बहादुर लड़कियां हैं, जिन्होंने पुलिस वालों को सबक सिखा दिया। वैसे आपकी इस पर क्या राय है? कॉमेंट में बताइए।
लोग बोले- लड़कियों ने तो कमाल ही कर दिया… People said – the girls have done wonders…
यह वीडियो ट्विटर यूजर इमरान (@ImranTG1) ने 17 अप्रैल को पोस्ट किया। उन्होंने कैप्शन में बताया- गाजियाबाद में लड़कियां पुलिस को दौड़ाती रहीं, पुलिस भागती रही, बैकग्राउंड के डायलॉग सुनते रहिए। अब यह क्लिप सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स से साझा किया जा रहा है। पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के ट्विटर हैंडल से चालान की एक प्रति भी पोस्ट की गई। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 30 हजार से अधिक व्यूज, 1500 से ज्यादा लाइक्स और तमाम कॉमेंट्स मिल चुके हैं। एक यूजर ने लिखा – आम जनता का चालान हो जाता है और ये बिना हेलमेट बिना पेपर घूमते है। दूसरे ने लिखा – अरे भाई साहब हेलमेट कहां है? वहीं एक ने मजाकिया लहजे में लिखा- इस तरह से कौन पीछे पड़ता है भाई। पीछा छुड़ाना मुश्किल हो गया UP Police।
पुलिस वालों पर लगा एक हजार रुपये का जुर्माना Policemen fined one thousand rupees
यह भी पढ़े : पहली बार 13466 रुपये में खरीदे Hero Hf Deluxe बाइक, इस बाइक का माइलेज और डिजाइन भी काफी लाजवाब है
Girls Chasing UP Cops On Scooty दो लड़कियों ने बिना हेलमेट जा रहे थे पुलिस वालो का बनाया वीडियो, पुलिस वालो पर हुई चालानी कार्यवाही
जब मामला वायरल हुआ तो गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस (@Gzbtrafficpol) ने वाहन का चालान कर उसकी एक प्रति भी पोस्ट की गई। इसके साथ उन्होंने लिखा -श्रीमान जी ट्विटर पर प्राप्त शिकायत का संज्ञान लेते हुए,चालानी कार्रवाई की गई। उत्तर प्रदेश पुलिस- यातायात निदेशालय नोटिस में हम देख सकते हैं कि वाहन के मालिक पर बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चलाने के लिए एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। वायरल वीडियो में दो शख्स पुलिस की वर्दी में बिना हेलमेट बाइक चलाते नजर आ रहे थे।