नक्सलियों के बंद को लेकर गिरिडीह पुलिस अलर्ट

f03306fa 9d05 4cea 8145 21021862 1

गिरिडीह , 15 म्ई ( हि. स. )। नक्सलियों के (सोमवार) आज उत्तर भारत बंद को देखते हुए गिरिडीह पुलिस खास अलर्ट पर है। जिले के हर नक्सल प्रभावित इलाकों में अर्धसैनिक बलों के साथ जिला पुलिस बल लगातर एलआरपी पर है।

एसपी अमित रेनू के निर्देश पर चारो सब डिवीजन के एसडीपीओ और डीएसपी और सभी थाना प्रभारी भी इलाको में सघन जांच अभियान चला रहे हैं। नक्सली बंदी को देखते हुए गिरिडीह पुलिस ने रविवार रात से ही गिरिडीह डुमरी रोड को डायवर्ट कर दिया है। अब डुमरी से गिरिडीह और गिरिडीह से डुमरी रोड आने जाने वाले हर वाहन जमुआ, धनवार, सरिया, और बगोदर होते आवागामन होगा। फिलहाल रूट डायवर्ट की यह व्यस्था सोमवार दिन भर जारी रहेगा, वैसे किसी नक्सली बंदी को लेकर यह मौका है जब गिरिडीह पुलिस ने जिले के किसी रोड को डायवर्ट ही कर दिया है।

नक्सली बंदी के कारण उग्रवाद प्रभावित इलाकों आम दिनो की अपेक्षा सन्नाटा पसरा रहा। सड़क यातायात पर भी असर पड़ा है। गिरिडीह से रांची ,पटना ,दुमका भागलपुर ,समेत अन्य शहरो के लिए खुलने वाली यात्री बसे नहीं गई। बंदी के कारण बस स्टैंड ,रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।

Leave a Comment