मोहन आराम से बैठा था !
मोहन (चुन्नू से) : कुछ काम करो !
चुन्नू : मैं गर्मियों में कुछ काम नहीं करता हूं !
मोहन: और सर्दियों में क्या काम करते हो ?
चुन्नू : गर्मियां आने का इंतजार !
******************************************************************
रोहन इंटरव्यू देने गया…
बॉस ने पूछा तुम कितने भाई बहन हो…
सरदार: 5
बॉस: उन में तुम्हारा नंबर कौनसा है… ?
रोहन : एयरटेल का….
यह भी पढ़े :- Funny Jokes : बिहारी को यमलोक ले जाते समय… पढ़िए आज के ये मजेदार जोक्स
******************************************************************
डॉक्टर मरीज के पीछे भाग रहा था।
लोगों ने पूछा – क्या हुआ?
डॉक्टर बोला – ‘चार बार ऐसा हो
चुका है। यह दिमाग का ऑपरेशन
करवाने आता है और हर बार बाल
कटवा के भाग जाता है।
******************************************************************
रोहित – मां मै भी तालाब में तैरना चाहता हुं ?
मां – नहीं ! बेटा डूब जाओगे।
रोहित – लेकिन पिताजी तो घंटे-भर से तालाब मे तैर रहें है।
मां – बेटा तुम्हारे पापा का बीमा हो चुका है।
******************************************************************
मोहन (बंता से): और सुना यार, बीवी से झगड़ा खत्म हुआ या नही?
बंता: अबे घुटनों पर चल कर आयी थी मेरे पास, घुटनों पर।
मोहन: क्या बात कर रहा है, सच में..
बंता: और नहीं तो क्या।
मोहन: फिर क्या बोली?
बंता: बोली बेड के नीचे से बाहर आ जाओ,
पक्का अब नही मारुंगी।
******************************************************************
माताजी, आप बार-बार
घर के अंदर-बाहर
क्यों आ-जा रही हैं? कोई प्रॉब्लम
है क्या?
बूढ़ी औरत – नहीं बेटा, मेरी बहू
टीवी देखकर योगा कर रही है।
उसमें बाबाजी कह रहे हैं कि सास
को बाहर करो
सास को अंदर करो।
******************************************************************
बॉस – आपकी शादी हो गयी?
सरदार – हाँ जी, १ लड़की से हुई है,
बॉस – शादी तो लड़की से ही होती है,
सरदार – ना जी मेरी बहन कि तो लड़के से हुई थी !!!
यह भी पढ़े :- 15080mAh की बड़ी बैटरी के साथ तांडव मचाने आया Blackview का दमदार स्मार्टफोन , गेमिंग, वीडियो स्ट्रीमिंग और ट्रैवल के लिए बेस्ट ऑप्शन
******************************************************************
अध्यापक ने एक बच्चे से पूछा –
हजार के बाद लाख, फिर करोड,
फिर अरब आता है, अरब के बाद क्या आता है?
छात्र ने कहा – सर! अरब के बाद ईरान आता है।