Share Market: Yes Bank में निवेश करने वालो के लिए खतरे की घंटी या सुनहरा मौका, हटने वाला है ‘सुरक्षा कवच’. दिसंबर में यस बैंक के शेयर 24.75 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे। लेकिन उसके बाद कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। और स्टॉक मार्केट में यस बैंक के शेयरों का भाव 35 प्रतिशत तक लुढ़क गया। मार्केट डाउन चलने के भी बावजूद 60 प्रतिशत अधिक मुनाफे में है निवेशक लगता है मुनाफा कमाने के बाद निवेशक जल्द ही साथ छोड़ देंगे।
ये भी पढ़े- Share Market: बियर मार्केट दिला सकता है आपको अच्छा मुनाफा, मार्केट में निवेश करने का यह सही समय
मार्च में हटने वाला है YES Bank से एक महत्वपूर्ण सुरक्षा कवच
यस बैंक (YES Bank) के निवेशकों के लिए जरूरी खबर है। मार्च में यस बैंक से एक महत्वपूर्ण सुरक्षा कवच हट जाएगा। हम बात करे रहें हैं लॉक-इन पीरियड का। Yes Bank में ICICI बैंक, AXIS बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक, HDFC बैंक आदि का 3 साल का लॉक इन पीरियड समाप्त हो रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि ये बैंक लॉक इन पीरियड समाप्त होने पर यस बैंक से बाहर निकल सकते हैं।
लगातार YES Bank के शेयर्स में देखने को मिली है गिरावट
दिसंबर में यस बैंक के शेयर 24.75 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे। लेकिन उसके बाद कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। और स्टॉक मार्केट में यस बैंक के शेयरों का भाव 35 प्रतिशत तक लुढ़क गया। मंगलवार की दोपहर यस बैंक के शेयरों का भाव 4.27 प्रतशित की तेजी के साथ 17.10 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहा था। बता दें, आज स्टॉक मार्केट में यस बैंक के शेयर 16.50 रुपये के लेवल पर ओपन हुए थे।
पिछले 2 महीने में आयी 35 प्रतिशत की गिरावट के बाद भी 60 प्रतिशत से अधिक मुनाफा
यस बैंक में आईसीआईसीआई, एक्सिस बैंक जैसे समूहों ने जब पैसा लगाया था तब कंपनी के शेयरों का भाव 10 रुपये के आस-पास ही था। यानी पिछले 2 महीने में 35 प्रतिशत की गिरावट के बाद भी ये बैंक अब भी 60 प्रतिशत से अधिक के मुनाफे में हैं। लेकिन मार्च में इनका लॉकइन पीरियड समाप्त हो रहा है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि ये निवेशक मुनाफा कमाने के बाद यस बैंक का साथ छोड़ सकते हैं।
ये भी पढ़े- Redmi की अकड़ तोड़ने आया Vivo का शानदार स्मार्टफोन, कम कीमत में तगड़े फीचर्स के साथ 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, देखे कीमत और फीचर्स
जानिए तत्काल YES Bank का सपोर्ट प्राइस
यस बैंक के शेयरों के प्रदर्शन को लेकर च्वाइश ब्रोकिंग के एक्जक्यूटिव डायरेक्टर सुमित बगाडिया कहते हैं, “यस बैंक का तत्कालिक सपोर्ट प्राइस 15 रुपये के ऊपर है। यह स्टॉक काफी बुलिश नजर आ रहा है ऐसे में 20 के ऊपर जा सकता है।” कुछ एक्सपर्ट का मानना है कि अगर लॉक इन पीरियड समाप्त होने के बाद इंवेस्टमेंट करने वाले बैंक बाहर निकले तो यह स्टॉक मुनाफा वसूली का शिकार हो सकता है।
<p>The post Yes Bank में निवेश करने वालो के लिए खतरे की घंटी या सुनहरा मौका, हटने वाला है ‘सुरक्षा कवच’ first appeared on Gramin Media.</p>