रेखा 68 साल की उम्र में भी अपने से छोटी उम्र की अदाकाराओं को टक्कर देती हैं। रेखा अपने स्टाइल से हर पार्टी में चार चांद लगा देती हैं। हर कोई उनको फॉलो करना चाहता है। रेखा को साड़ियों का काफी शौक है जिसका अंदाजा उनके लुक्स से लगाया जा सकता है।
68 साल की उम्र में भी रेखा की तरह खूबसूरत दिखने के लिए अपनाएं यह टिप्स,दिखेंगीं बेहद खूबसूरत
गोल्डन गर्ल
कांजीवरम साड़ी का हमारे संस्कृति में काफी विशेष महत्व है। ये हमारी परंपरा को आगे बढ़ाता है । बॉलीवुड दिवा की तरह खुद को स्टाइल करने के लिए आप कांजीवरम साड़ी को चुनें। इसमें गोल्ड के किसी भी रंग की साड़ी को चुन सकते हैं।
68 साल की उम्र में भी रेखा की तरह खूबसूरत दिखने के लिए अपनाएं यह टिप्स,दिखेंगीं बेहद खूबसूरत
बोल्ड मेकअप
एक्ट्रेस का हेयरस्टाइल और मेकअप लोगों को खूब पसंद आता है। उनके मेकअप में लाल लिपस्टिक काफी बोल्ड लगती है। अपने लुक को ग्रेसफुली क्रिएट करने के लिए आप अपने बालों में लाल गुलाब लगा सकते हैं। इसके अलवा आप बालों में गजरा भी लगा सकती हैं।
Also Read:Health और Beauty से लेकर इम्युनिटी के लिए रामबाण इलाज है आवला,जाने कैसे
जूलरी हमेशा होती है खास
रेखा के लुक में जूलरी काफी खास होती है। उनके पास हर लुक के लिए हमेशा स्टेटमेंट ज्वैलरी होती है। फिर चाहें वह टेंपल सेट हो या कोई और तरह का चोकर हो। एक्ट्रेस के लुक में मांग टीका हमेशा खास होता है।
पोटली बैग
रेखा के पोटली बैग उनके लुक का उतना ही खास हिस्सा हैं जितना कि उनकी बेशकीमती रेशम की साड़ियां। ट्रेडिशनल लुक में पोटली बैग काफी अच्छा लगता है।