पहले जड़ा बिच मैदान में थप्पड़ अब एक बार फिर लड़ पढ़े हरभजन और श्रीसंत, जमकर वायरल हो रहा है वीडियो। आईपीएल (Indian Premier League) की शुरुआत साल 2008 में हुई थी. पहले ही सीजन में हरभजन सिंह आईपीएल के सबसे बड़े विवादों में से एक का हिस्सा बने थे. हरभजन ने मैदान में ही तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया था. हरभजन सिंह ने मैच हारने के बाद गुस्से में ऐसा किया था. इस थप्पड़ वाली घटना कोई नहीं भूला है. उन्होंने हाल ही में इस घटना पर अफसोस जताया है और 14 साल बाद अपनी गलती मानी थी. लेकिन इन सब के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ये दोनों खिलाड़ी लड़ते हुए नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़े:- KKR के Rinku Singh के 5 पॉवरफुल छक्कों ने जीता एडल्ट स्टार Kendra Lust का दिल ट्वीट कर दी रिंकू को बधाई
एक बार फिर हरभजन और श्रीसंत के बिच हुआ झगड़ा
हरभजन और श्रीसंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस बार हरभजन और श्रीसंत दोनों खिलाड़ी लिफ्ट में लड़ते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों में एक शब्द के उच्चारण को लेकर बहस शुरू हुई जो देखते ही देखते काफी बढ़ गई. इस दौरान लिफ्ट में एक लड़की भी मौजूद थो जो इस घटना का वीडियो बना रही थी. यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. लेकिन आपको बता दें कि ये वीडियो एक ऐड शूट का है जिसे टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी शेयर किया है.
यह भी पढ़े:- CSK के होमेग्राउण्ड में चला संजू की सेना का जादू, 3 रन से चेन्नई को करना पढ़ा हार का सामना
थप्पड़ कांड के बाद हरभजन ने मानी थी अपनी गलती
Can’t believe Bhajji pa and Sree fought once again @harbhajan_singh @sreesanth36 #zomatovszomato #Ad pic.twitter.com/sVvIoT9tvL
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) April 12, 2023
आईपीएल 2008 में हरभजन सिंह मुंबई इंडियंस और एस श्रीसंत किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा थे. आईपीएल में हुई इस घटना के बाद हरभजन को सीजन से बैन कर दिया गया था, इसके बाद उन पर पांच वनडे मैचों का भी बैन लगाया था. हरभजन सिंह ने पिछले साल ग्लांस लाइव फेस्ट पर बात करते हुए कहा था, ‘जो हुआ वो गलत था. मैंने गलती की थी. मेरी वजह से मेरी टीम के साथी को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी और मैं भी शर्मिंदा हुआ. अगर मुझे एक गलती सही करने का मौका मिला, तो ये होगी कि कैसे मैंने एस श्रीसंत के साथ मैदान पर बर्ताव किया. ऐसा नहीं होना चाहिए था.’
2 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके है एस श्रीसंत
एस श्रीसंत (S Sreesanth) भारत के स्टार तेज गेंदबाजों में शुमार हैं. वह 2007 और 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. आईपीएल में वह पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan royals) की तरफ से खेलते थे. उन्होंने भारत के लिए 27 टेस्ट मैचों के अलावा 53 वनडे और 10 टी20 खेले हैं. जिसमें उनके नाम 169 विकेट हैं. एस श्रीसंत (S Sreesanth) आईपीएल में भी 44 मैच खेल चुके हैं.
<p>The post पहले जड़ा बिच मैदान में थप्पड़ अब एक बार फिर लड़ पढ़े हरभजन और श्रीसंत, जमकर वायरल हो रहा है वीडियो first appeared on Gramin Media.</p>