मिडिल क्लास फैमिली की पहली पसंद MARUTI EECO अपने डैशिंग लुक से करेगी Innova की छुट्टी, कमाल का माइलेज और फीचर्स भर भरकर। देश के मार्केट में अभी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की एमपीवी ईको (Maruti Eeco) काफी पॉपुलर हो रही है। यह बिक्री के मामले में साल 2023 की शुरुआत से ही रिकॉर्ड बना रही है। बता दे कि,देश की सबसे बड़ी कंपनी में से एक मारुती सुजुकी अपने ग्राहकों को उनकी पसंद की सुविधाएं देकर नई अपडेटेड वर्जन के वाहन पेश करती आई है। अब इसी के बीच मारूती ने अपनी सस्ती कार Eeco को नए अवतार के साथ लांच करने की घोषणा की है। मारुति सुजुकी Eeco में ऐसे दमदार फीचर्स दिए गए है कि इसे देख हर की दीवाना हो जाएगा। कंपनी ने अपनी इस एमपीवी को 5-सीटर और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन के साथ बाजार में उतारा है।
कंपनी ने अपनी इस एमपीवी को 5-सीटर और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन के साथ बाजार में उतारा है। इसमें आपको दमदार इंजन मिलता है और यह ज्यादा माइलेज देने में भी सक्षम है। कंपनी की इस एमपीवी में आपको कई आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। इसमें कंपनी ने डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नया स्टीयरिंग व्हील, केबिन एयर फिल्टर (एसी वेरिएंट), एसी रोटरी कंट्रोल जैसे फीचर्स लगाए हैं। आइये जानते है इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स मिडिल क्लास फैमिली की पहली पसंद MARUTI EECO अपने डैशिंग लुक से करेगी Innova की छुट्टी, कमाल का माइलेज और फीचर्स भर भरकर।
यह भी पढ़े :- Royal Enfield को 440 वॉल्ट का झटका देने Honda ने लॉन्च की दमदार बाइक तूफानी फीचर्स और सुपर माइलेज से ऑटोसेक्टर पर करेगी राज
मारुती की Eeco तगड़े फीचर्स के साथ
मिडिल क्लास फैमिली की पहली पसंद MARUTI EECO अपने डैशिंग लुक से करेगी Innova की छुट्टी, कमाल का माइलेज और फीचर्स भर भरकर। कंपनी की इस एमपीवी में आपको कई आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। इसमें कंपनी ने डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नया स्टीयरिंग व्हील, केबिन एयर फिल्टर (एसी वेरिएंट), एसी रोटरी कंट्रोल जैसे फीचर्स लगाए हैं। इसके आलावा इसमें नई बैटरी-सेवर फ़ंक्शन, के साथ ड्राइवर-फोकस्ड कंट्रोल सिस्टम के साथ ग्लिस्टेनिंग ग्रे, रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट, केबिन एयर फिल्टर जैसे नए फीचर्स देखने को मिल सकते है।
मारुती की Eeco दमदार इंजन के साथ
मिडिल क्लास फैमिली की पहली पसंद MARUTI EECO अपने डैशिंग लुक से करेगी Innova की छुट्टी, कमाल का माइलेज और फीचर्स भर भरकर।मारुती की Eeco दमदार इंजन के साथ माइलेज भी धासू Maruti Suzuki EECO के फीचर्स की बात करे तो इसमें 1.2-लीटर का के-सीरीज़ डुअल जेट, डुअल VVT इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 80.76 PS की पावर और 104.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है।
यह भी पढ़े :- Innova Hycross को सीधी टक्कर देगी! मारुति की ये SUV दमदार इंजन और धांसू फीचर्स लूटेंगे दिल
मारुती की Eeco का माइलेज भी धासू
मिडिल क्लास फैमिली की पहली पसंद MARUTI EECO अपने डैशिंग लुक से करेगी Innova की छुट्टी, कमाल का माइलेज और फीचर्स भर भरकर। इस कार के माइलेज की बात करें तो Maruti Suzuki EECO में इसके माइलेज को बढ़ाने के लिए काफी काम किया है। मारुती सुजुकी eeco कार पेट्रोल मोड में 20.20 kmpl तक माइलेज देती है। और यदि मारुती eeco के S-CNG वर्जन है तब इसके 29% से अधिक माइलेज मिलने का दावा करती है। इसके साथ ही Maruti Suzuki EECO कार को पांच कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है जिसमें व्हाइट, मैटेलिक सिल्की सिल्वर, मैटेलिक ब्रिस्क ब्लू, पर्ल मिडनाइट ब्लैक और मैटेलिक जैसे कलर शामिल है।