Parenting Tips: जब बच्चा बड़ा होने लगता है तो मां-बाप को सबसे पहले यही ख्याल आता है कि कहीं कोई भी गलती से उनका बच्चा ना बिगड़ जाए. जैसे-जैसे उम्र बढ़ने लगती है वैसे-वैसे मां-बाप बच्चों के ऊपर ज्यादा निगरानी रखने लगते हैं.
मां-बाप के मन में अक्सर यह बातें चलती है कि उनका बच्चा बिगड़ ना जाए. इसलिए जरूरी है कि सभी मां-बाप को कुछ पेरेंटिंग टिप्स को फॉलो करना चाहिए. बता देगी इन पेरेंटिंग टिप्स को फॉलो करने से आपके बच्चों को खुद पर यकीन होगा और वह कुछ नया करना चाहेंगे.
हर मां-बाप को पता होना चाहिए यह Parenting Tips,इसे फॉलो करने से नहीं बिगड़ेगा आपका बच्चा
तो आइए जानते हैं नए पेरेंटिंग Tips……..
- बच्चों की यकीन को बढ़ाएं
अक्सर ऐसा देखा जाता है कि आजकल भागदौड़ में हम अपने बच्चों को टाइम नहीं दे पाते हैं और यही कारण है कि बच्चे काफी ज्यादा बिगड़ने लगते हैं. आपको बता दें कि जरूरी है कि हर पेरेंट्स अपने बच्चों को हौसला दे और उन्हें यकीन दिलाएं कि वह कुछ भी कर सकते हैं.
Also Read:MP News:MP के बजट पर उमा भारती की प्रतिक्रिया, सिर्फ एक ‘शब्द’ में तारीफ
- बच्चों पर करें भरोसा-
मां-बाप को चाहिए कि वह अपने बच्चों के ऊपर यकीन करें. अपने बच्चों की गलतियों को माफ करें और साथ ही साथ अपने बच्चों को हमेशा मोटिवेट करते रहें.
3.थैंक यू बोलना
आप अपने बच्चों को छोटे-छोटे बातों पर थैंक्यू बोलना जरूर सिखाएं. आपको बता दें कि अगर आपका बच्चा थैंक्यू बोलेगा तो वह बड़ा होकर भी सबको सॉरी और थैंक्स बोलना जरूर सीखेगा जिससे उसका एक अच्छा इमेज बनेगा.
हर माता-पिता को फॉलो करना चाहिए यह Parenting Tips,कभी नहीं बिगड़ेगा आपका बच्चा
- प्लीज कहना
बच्चों को बचपन से ही प्लीज बोलना सिखाएं. उनको बताएं कि जब भी किसी से कुछ पूछना हो या कहना हो तो प्लीज शब्द का इस्तेमाल जरूर करें. इससे उनकी छवि ही नहीं बल्कि आपकी छवि भी निखरती जाएगी. - परमिशन लेना
आपको बता दें कि आपको अपने बच्चों को परमिशन लेना हर हाल में दिखाना चाहिए. छोटी-छोटी बातों पर आपका बच्चा परमिशन लेगा तो वह बड़ा होकर भी इन सभी इन सभी अनुशासन का पालन करेगा.