इंजीनियरिंग छात्रों ने कर दिया कमाल का कारनामा, बना दिया चलता-फिरता फ्रिज, देखे। भारत में जुगाड़ लगाने वालों की इंसानों की कमी नहीं है कुछ लोग तो ऐसे जुगाड़ लगाते हैं जिससे उनकी जिंदगी बदल जाती है। भारत के युवा जरूरत पड़ने पर बैटरी वाले गाड़ियां, ट्रैक्टर तो किसी ने गोबर से लकड़ी बनाने की मशीन बना डाली। जुगाड़ से ऐसे कई सारे आविष्कार किया है जो समाज में एक बेहतरीन परिवर्तन ला सकते हैं। आइये जानते है ऐसे ही एक इनोवेशन के बारे में।
ये भी पढ़े- बिना धुएं के खाना बनाने के साथ पानी भी गर्म करेगा यह जुगाड़ू चूल्हा, इसके आगे सारे जुगाड़ फ़ैल
शराबी इंसान के लिए इंजीनियर ने बनाया कमाल का डिवाइस
आये दिन सोशल मीडिया पर ऐसे जुगाड़ू वीडियो वायरल होते रहते हैं। वैसा ही कई सारे लोगो की सड़क दुर्घटना में मौत हो जाती है इस समस्या का हल निकालने के लिए धनबाद के कुछ इंजीनियर ने ऐसा डिवाइस बनाया। जो हर गाड़ी में लगाएं तो शराब पिए हुए ड्राइवर से गाड़ी स्टार्ट नहीं होगी। ऐसे जुगाड़ को सलाम!
छात्रों ने सब्जी बेचने वालो के लिए बनाया चलता–फिरता फ्रिज
उसी जुगाड़ कड़ी में काम करते हुए कर्नाटक के कुछ इंजीनियरिंग छात्रों ने सब्ज़ी विक्रेताओं की कार्य को आसान करने के लिए चलता-फिरता फ्रिज बना दिया हैं। गर्मियों में सब्जी विक्रेताओं के लिए सबसे बड़ी समस्या होती है फलों और सब्ज़ियों को ताज़ा रखना।
इंजीनियरिंग छात्रों ने कर दिया कमाल का कारनामा, बना दिया चलता-फिरता फ्रिज, देखे
नवीन एचवी की टीम ने किया यह नया इनोवेशन
बता दें कि विद्यावर्धक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, मैसूर (Vidyavardhaka College of Engineering, Mysuru) के चार छात्रों ने मिलकर यह नया इनोवेशन खोज निकाला है जिसमे उन्होंने चलाता-फिरता फ्रिज बनाकर सब्जी बेचने वालो के कार्य को काफी ज्यादा आसान कर दिया है। जिन छात्रों ने यह कारनामा कर दिखाया है उनमें नवीन एचवी, शुभम सेन, सुप्रीत एस और विवेक चंद्रशेखर शामिल हैं। हालंकि नवीन एचवी ने इनोवेटर्स की इस टीम को लीड किया है।
जानिए कौन है नवीन एचवी?
एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले है नवीन एचवी। नवीन के पिता एक किसान हैं इसलिए उन्हें अच्छी तरह पता है कि एक किसानों को अपने प्रॉडक्ट बेचने में क्या-क्या समस्या होती है। नवीन और उसकी टीम ने सब्जी विक्रेताओं पर कई शोध किया और तब जाकर उन्होने एयर-कूल्ड चैंबर बनाया। इस फ्रिज को दिन में एक बार चार्ज करना पड़ता है और उसके बाद यह सौर उर्जा से चलती है। छात्रों ने इस फ्रिज को कुछ इस तरह से डिजाइन किया है कि इसमें डेयरी प्रोडक्ट्स भी आसानी रखा जा सकता है।
ये भी पढ़े- खचाखच भरी मेट्रो में शख्स ने लगाया बैठने का तगड़ा जुगाड़, वीडियो देख नहीं रोक पाओगे अपनी हंसी
जानिए कितनी है चलते-फिरते फ्रिज की कीमत
आमतौर पर इंजिनियरिंग छात्रों के लिए पढ़ाई, एसाइन्मेंट्स, प्रोजेक्ट्स और परिक्षाएं ही बैलेंस कर पाना मुश्किल होता हैं, लेकिन इन चारों छात्रों ने पढ़ाई के साथ ही इनोवेशन भी कर डाला। इस फ्रिज की कीमत 52,292 रुपये बताया जा रहा है, जबकि मार्केट में उपलब्ध अन्य कूलर कार्ट्स 1 लाख या उससे भी ज्यादा कीमत पर मिलते हैं। अब भी युवा इस फ्रिज में और बदलाव कर रहे हैं। इसमें सेंसर लगाने की योजना बना रहे हैं, जिससे एनर्जी जेनरेट की जा सके और यह फ्रिज एनर्जी एफिशियंट बन पाए।
<p>The post इंजीनियरिंग छात्रों ने कर दिया कमाल का कारनामा, बना दिया चलता-फिरता फ्रिज, देखे first appeared on Gramin Media.</p>