लाल भिंडी की खेती करके कमाये लाखो का मुनाफा, जानिये खेती से जुडी सम्पूर्ण जानकारी अगर आप भी अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए काम की है आज के समय में लोग नौकरी के साथ-साथ पार्ट टाइम बिजनेस भी करते हैं आज हम आपको ऐसे ही बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। इस बिजनेस के लिए आपके पास जमीन होनी जरूरी है इस जमीन को आप पट्टे पर भी ले सकते हैं।
यह भी पढ़े- 25 हजार से कम सैलरी वालो को भी मिल जायेगा पर्सनल और होम लोन, ऐसे उठाए ऑफर का फायदा
लाल भिंडी की खेती करके कमाये लाखो का मुनाफा
नकदी फसल उगाने का फायदा यह होता है कि आपको इसमें अच्छी कमाई होने के साथ कम समय भी लगता है नकदी फसल में सबसे ज्यादा लाल भिंडी बनी हुई है इसे देश में बड़े पैमाने पर उगाया जाता है
यह भी पढ़े- सरसों के दामों में आया भारी भरकम उछाल, क्या आने वाले दिनों में और महंगा होगा सरसो, जाने ताजा मंडी भाव
40 दिन में तैयार हो जाती है फसल
लाल भिंडी को गाने पर आपको ज्यादा पैसे कमाने का मौका मिलता है भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान ने लाल बिंदी को तैयार किया इसके बीच भी आसानी से मिलने लगे हैं’
हरी के मुकाबले लाल भिंडी के रेट काफी ज्यादा
हरी भिंडी के मुकाबले लाल भिंडी का रेट भी काफी ज्यादा होता है अगर इसकी खेती करें तो इससे होने वाली कमाई भी ज्यादा होती है भिंडी बाजार में ₹500 प्रति किलो तक आसानी से बिक जाती है
कभी-कभी इसका रेट बढ़कर 700 से ₹800 किलो तक पहुंच जाता है बताते हैं कि 1 एकड़ में इसकी पैदावार यह कुल 40 से 50 क्विंटल तक हो जाती है ऐसे में आप लाल भिंडी की खेती से लाख रुपये कमा सकते हैं ।
<p>The post लाल भिंडी की खेती करके कमाये लाखो का मुनाफा, जानिये खेती से जुडी सम्पूर्ण जानकारी first appeared on Gramin Media.</p>