बिग-बी संग एक Kiss करने की वजह से हमेशा के लिए टूट गया रानी-अभिषेक का रिश्ता,गुस्से में जया ने कर दिया था यह बड़ा काम

IMG 20230416 WA0002

बॉलीवुड के गलियारों में अक्सर प्रेम कहानी देखने को मिलती है. कई बार रिश्ते बन जाते हैं लेकिन कई बार इसकी पूरी तरह से बिगड़ जाते हैं और घर नहीं बस पाता है. आज हम आपको बताने वाले हैं अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी के बारे में.

करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन सीरियस रिलेशनशिप में थे लेकिन यह रिश्ता पूरी तरह से टूट गया जिसके बाद अभिषेक बच्चन तन्हा पड़ गए. अभिषेक बच्चन को इस समय रानी मुखर्जी ने संभाला और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी.


बिग-बी संग एक Kiss करने की वजह से हमेशा के लिए टूट गया रानी-अभिषेक का रिश्ता,गुस्से में जया ने कर दिया था यह बड़ा काम

बिग-बी संग एक Kiss करने की वजह से हमेशा के लिए टूट गया रानी-अभिषेक का रिश्ता,गुस्से में जया ने कर दिया था यह बड़ा काम

Also Read:Bollywood:कपिल शर्मा शो में चंदू चाय वाली की पत्नी है चाय से भी ज्यादा हॉट, ग्लैमरस अंदाज से देती है बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को मात

रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन के प्यार परवान चल रहा था उसी समय रानी मुखर्जी से एक गलती हो गई जिसके बाद दोनों का रिश्ता हमेशा के लिए खत्म हो गया. रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन की रिपोर्ट की माने तो शादी होने वाली थी.

बिग-बी संग एक Kiss करने की वजह से हमेशा के लिए टूट गया रानी-अभिषेक का रिश्ता,गुस्से में जया ने कर दिया था यह बड़ा काम

images 2023 04 16T095824.387

आपको बता दें कि रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन के पिता अमिताभ बच्चन एक फिल्म में काम कर रहे थे जिस फिल्म का नाम Black था. इस फिल्म में दोनों को एक किसिंग सीन करना था लेकिन जया बच्चन नहीं चाहती थी कि दोनों यह सिम पर है इसलिए जया बच्चन को गुस्सा आ गया.

images 2023 04 16T095920.250

आपको बता दें कि फिल्म के end में दोनों के बीच एक किसिंग सीन आता है. इस सीन में रानी मुखर्जी और अमिताभ बच्चन किस करते हैं लेकिन जया बच्चन को यह पसंद नहीं आता कि होने वाली बहू अपने ससुर को किस करें. उसके बाद दोनों का रिश्ता हमेशा के लिए खत्म हो गया.