युवा शक्ति के सपनो को मिलेगी उड़ान,किसान होंगे खुशहाल,जल संसाधन मंत्री सिलावट ने बजट को कहा ऐतिहासिक मध्यप्रदेश के वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए पेश बजट को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह सही मायने में जनता का बजट है। यह अमृतकाल में विकास और समृद्धि की अमृत वर्षा करने वाला बजट है। बजट से युवाओं को उनके सपने पूरा करने के लिए उड़ान मिलेगी।
युवा शक्ति के सपनो को मिलेगी उड़ान,किसान होंगे खुशहाल,जल संसाधन मंत्री सिलावट ने बजट को कहा ऐतिहासिक
Read Also: 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ लांच होगी Citroen EV,जो देगी Tata Tigor को टक्कर,देखे कीमत
सभी वर्ग के ध्यान रखते हुए बजट पेश किया गया
मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा द्वारा पेश बजट में सभी वर्ग का ध्यान रखा है। उन्होंने कहा कि खास बात यह रही कि प्रदेश में पहली बार ई-बजट पेपरलेस पेश किया गया। इसके अलावा राज्य की जनता का ध्यान रखते हुए नया टैक्स नहीं लगाने का प्रावधान किया है। मंत्री श्री सिलावट ने बताया कि सिंचाई परियोजनाओं के निर्माण व संधारण के लिए बजट में 11 हजार 49 करोड़ प्रस्तावित है।
कई योजनाये होगी वरदान साबित
जल संसाधन मंत्री ने कहा कि बजट में युवाओं के लिए बनाई गईं योजनाएं उनके लिए वरदान साबित होंगी। बालिका स्कूटी योजना छात्राओं को पढ़ाई के लिए प्रेरित करेंगी। इसके तहत 12वीं कक्षा में टॉपर छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी। एक लाख युवाओं को मुख्यमंत्री कौशल एप्रेन्टिसशिप योजना के तहत इंटर्नशिप दी जाएगी। जिससे युवाओं को रोज़गार मिल सके। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना महिलाओं के लिए मददगार साबित होगी। इसके तहत बहनों को हर माह एक हजार रुपये दिए जाएंगे।
मत्सयपालन में 100 % लक्ष्य हासिल
मंत्री श्री सिलावट ने बताया कि अब तक 45 लाख हेक्टयेर से अधिक का सिंचाई क्षेत्र निर्मित हो चुका हैं। 2025 तक इसे बढ़ाकर 65 लाख हेक्टेयर किया जाएगा। सरकार लोन डिफाल्टर कृषकों का ब्याज भरेगी। कृषि को बढ़ावा देने के लिए 53 हजार 964 करोड़ का स्वीकृत किए गए हैं। मस्त्य विभाग के मंत्री श्री सिलवाट ने कहा कि मछली पालन में हमने लगभग 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया है। प्रदेश में चार लाख 39 हजार हेक्टेयर जलक्षेत्र में से चार लाख 36 हजार हेक्टयेर जलक्षेत्र मछली पालन अंतर्गत लाया जा चुका है। मछली उत्पादन के बेहतर प्रबंधन और उत्पादन के लिए राज्य को उत्कृष्ट अवॉर्ड मिला है।
युवा शक्ति के सपनो को मिलेगी उड़ान,किसान होंगे खुशहाल,जल संसाधन मंत्री सिलावट ने बजट को कहा ऐतिहासिक
केन-बेतवा का जल्द करेंगे शुभारंभ
जल संसाधन मंत्री ने बताया कि जल्द ही केन-बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना का शुभारंभ किया जाएगा। 44 हजार 600 करोड़ से अधिक लागत की यह परियोजना बुंदेलखंड की जीवन रेखा सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि इससे 10 जिले पन्ना, छतरपुर, दमोह, टीकमगढ़, निवाड़ी, सागर, रायसेन, विदिशा, शिवपुरी एवं दतिया में 8 लाख 11 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में वार्षिक सिंचाई तथा 41 लाख आबादी को पेयजल की सुविधा प्राप्त होगी। वहीं 103 मेगावाट जल विद्युत एवं 27 मेगावाट सोलर पावर का उत्पादन होगा।