गर्मी का महीना आ गया है ऐसे में लोग फ्रिज का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर करते हैं. लेकिन फ्रिज का इस्तेमाल करते समय कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है वरना आपको लेने के देने पड़ सकते हैं.
भूलकर भी ना करें यह गलतियां,वरना बम की तरह फट जाएगा आपका फ्रीज, पड़ जाएंगे लेने के देने
यह भी पढ़ें :-सर्दी हो या घर में फ्रिज में भूलकर भी ना रखे यह चीजे, वरना सेहत पर पड़ेगा इसका बुरा असर
अगर आप फ्रिज के साथ कोई भी लापरवाही करते हैं तो आपका फ्रीज बम की तरह फट सकता है, क्योंकि फ्रीज में कुछ ऐसे पार्ट्स मौजूद होते हैं जिससे लापरवाही करना महंगा साबित हो जाएगा. आज हम आपको फ्रिज के साथ कुछ लापरवाही आना बरतने की सलाह देने वाले हैं.
तो आइए जानते हैं हम कैसे फ्रिज के साथ सावधानीपूर्वक इस्तेमाल करें –
>> कभी भी रेफ्रिजरेटर को ऐसी जगह पर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए जहां बिजली फ्लकचुएट होती रहती है क्योंकि ऐसा करने से रेफ्रिजरेटर के कंप्रेसर पर दबाव बढ़ सकता है और धमाका हो सकता है.
>> कई बार ऐसा होता है कि रेफ्रिजरेटर में बर्फ जमने देते हैं और लगातार वर्ष जलते ही चली जाती है. आपको ऐसी कोशिश करनी चाहिए रेफ्रिजरेटर को कुछ-कुछ घंटों पर खोलते रहे इससे बर्फ जमने की प्रक्रिया धीमी हो जाएगी और आपको उसका तापमान भी बढ़ा देना चाहिए.
>> अगर आपके फ्रीज में कोई खराबी आती है तो आप फ्रीज को उसी कंपनी के पास ले जाए जहां से आपने फ्रिज खरीदा है. क्योंकि वह कंपनी ओरिजिनल सामान देना और अगर नकली सामान आप लगाते हैं तो कंप्रेसर फट सकता है.
>> अगर लंबे समय से रेफ्रिजरेटर में कुछ सामान नहीं रख रहे हैं लेकिन वह लगातार चल रहा है तो आपको इसे खोलने से पहले आप इसमें कोई सामान रखने से पहले पावर ऑफ कर देना चाहिए तभी ऑन करना चाहिए. नहीं तो आपका शरीर फट सकता है.