वर्षा-ओलावृष्टि के बावजूद गेहूं की इन तीन किस्मों ने दी बंपर पैदावार, प्रति एकड़ 30-35 क्विंटल की उपजभारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान केंद्र की ओर से इस बार गेहूं की तीन नई रिलीज प्रजातियों ने प्रतिकूल परिस्थितियों में भी बंपर पैदावार दी है। नई प्रजातियों में किसी प्रकार के रोग की शिकायत भी नहीं मिली है। नई तीनों प्रजाति ने 30 क्विंटल प्रति एकड़ तक की पैदावार दी है। पैदावार अधिक देने के साथ नई प्रजाति पीला रतुआ और फफूंदी रोग से लड़ने में सक्षम रही। इससे किसानों को रसायन पर खर्च नहीं करना पड़ा और उन्हें दोगुना फायदा हुआ है।
यह भी पढ़े- काफी आलीशान बाथरूम में नहाती है नीता अंबानी, कीमत जान उड़ जायेंगे आपके होश, जानिये क्या है इसकी खासियत
वर्षा-ओलावृष्टि के बावजूद गेहूं की इन तीन किस्मों ने दी बंपर पैदावार
भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान की ओर से इस बार गेहूं की छह नई प्रजातियां रिलीज की गई थी। इनमें डब्ल्यूबीडब्ल्यू 327, 332, 370, 371, 372 और 316 शामिल हैं। संस्थान की ओर से डब्ल्यूबीडब्ल्यू 370, 371 और 372 का बौज पांच किलोग्राम और दस किलोग्राम के पैकेट में किसानों को बिजाई के उपलब्ध कराया गया। संस्थान ने भी इन प्रजातियों के गेहूं को अपने फार्म पर प्रशिक्षण के लिए उगाया।
यह भी पढ़े- एक बार लगाये और 10 तक करे कमाई, यह बिज़नेस करायेगा हर महीने मोटा मुनाफा, जाने शुरू करने का आसान तरीका
30 क्विंटल प्रति एकड़ तक की पैदावार दी है
संस्थान के निदेशक डा. ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि संस्थान की ओर से रिलीज की गई गेहूं की तीनों नई वैरायटी ने 30 क्विंटल प्रति एकड़ तक की पैदावार दी है। जबकि इस बार बे मौसम वर्षा और ओलावृष्टि भी हुई। इसके बावजूद नई वैरायटी ने किसानों की झोली भरी है। इन वैरायटी के गेहूं की फसल में किसी प्रकार का रोग नहीं लगा था। इन प्रजातियों को रोगों से लड़ने के लिए तैयार किया गया थाI गेंहू में अक्सर पीला रतुआ और फफूंदी लगने की शिकायत आती है लेकिन तीनो नई वैरायटी इन रोगों से लड़ने में सक्षम रही है I
मांग के अनुसार देंगे बीज आइआइडब्ल्यूबीआर के निर्देशक डा. ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि बीते वर्ष गेहूं की
नई रिलीज छह वैरायटी में से तीन वैरायटी का सीड किसानों को सिमित मात्रा में उपलब्ध कराया – डा. ज्ञानेंद्र सिंह • गेहूं की तीनों प्रजातियों ने 30 क्विंटल प्रति एकड़ तक दी पैदावार आइआइडब्ल्यूबीआर ने रिलीज की गई थीं छह नई प्रजाति I
<p>The post वर्षा-ओलावृष्टि के बावजूद गेहूं की इन तीन किस्मों ने दी बंपर पैदावार, प्रति एकड़ 30-35 क्विंटल की उपज first appeared on Gramin Media.</p>