Desi Jugaad एक मिनट में नए जैसे चमका देगा तांबे का बरतन, जानिए कैसे? हमारे घर पर काफी ऐसे बर्तन होते है जो काफी ज्यादा काले पिले हो जाते है जिसे कितना भी साफ़ करने के बावजूद वो वैसे ही रहते है। इसमें खासकर तांबे के बरतन इतने काले पड़ जाते हैं कि वो साफ ही नहीं होते हैं और दिखने में काफी बेकार लगने लगते हैं.
ये भी पढ़े- क्या आपके घर की नाली हो गयी जाम? तो अपनाये ये देसी जुगाड़, नाली में फंसा कीचड़ निकलेगा मिनटों में, देखे वीडियो
ताम्बे का बर्तन जल्दी पड़ जाता है काला
जैसा की आप सभी जानते है घर पर ज्यादातर ताम्बे के बर्तनो का इस्तेमाल होता है। जो मंदिर में पूजा पाठ के लिए उपयोग में और पीने का पानी रखने के लिए उपयोग में लाया जाता है। मंदिर में यूज़ होने वाला ये लौटा जब नया लेकर आते हैं, तो चमकता रहता है, लेकिन धीरे-धीरे यह काला पड़ जाता है. आज हम आपको इसे साफ करने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं, देखें वीडियो.
एक मिनट में नए जैसे चमका देगा ताम्बे का बरतन जानिए कैसे
सभी तांबे के बरतन धीरे-धीरे काले पड़ने लग जाते हैं, जिन्हें लोग थोड़े समय के बाद उनके साफ न होने के चलते या तो उन्हें फेंक देते हैं या फिर उनका इस्तेमाल करना बंद कर देते हैं. इसी के चलते आज हम आपको एक ऐसा देसी जुगाड़ बताने जा रहे हैं कि आपके घर में इस्तेमाल करने वाले बरतन एक मिनट में चमक उठेगें.
ये भी पढ़े- देसी जुगाड़ से शख्स ने ट्रेक्टर को बना दी Jeep, तस्वीर देख उड़ गए आनंद महिंद्रा जी के होश
ताम्बे के बर्तन को साफ़ करने के लिए इन चीजों का करे इस्तेमाल
इन्हें साफ करने के लिए आपको बस एक मिट्टी का दिया, नींबू और बेकिंग सोडा चाहिए. पहले आप दिए को घीस कर उसका पाउडर बना लीजिए, फिर उसे एक कटोरी में डालकर उसमें थोड़ा सा बेकिंग सोडा और नींबू मिला लीजिए. इसके बाद उसे अपने काले हो रहे तांबे के बरतनों पर लगा दीजिए, फिर देखिए आपके बरतने कैसे चमकने लगेंगे. इस तरह से आप आपने सारे बरतन शीशे के जैसे चमका सकते हैं.
<p>The post Desi Jugaad एक मिनट में नए जैसे चमका देगा तांबे का बरतन, जानिए कैसे? first appeared on Gramin Media.</p>