Desi Jugaad गर्मी में धूप से बचने का ऐसा जुगाड़ देख आप भी बोलोगे भई वाह मजा आ गया! सोशल मीडिया हर रोज कोई न कोई ऐसे जुगाड़ वाला वीडियो वायरल होते रहता है, कुछ वीडियो उसमे से ऐसे भी होते है जिसे देख आप बोलोगे भई वाह मजा आ गया। देसी जुगाड़ से कई लोग अपना काम करते है जिससे वह कठिन काम भी आसानी से कर लेते है, और लोग देखते ही रह जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमे आप देख सकते है कि कैसे एक शख्स ने धुप से बचने के लिए एक देसी जुगाड़ से शख्स ने धूप से बचने के लिए छाता को इस कदर लगाता है, जिससे बिना पकड़े ही वह छाता उसे छाव देता है।
ये भी पढ़े- कम समय में धनिये की पत्तियों को अलग-अलग करने का आसान तरीका, वीडियो देख बोलोगे कमाल का जुगाड़ हैं Boss!
शख्स ने लगाया धुप से बचने का देसी जुगाड़
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमे एक शख्स ने ऐसा जुगाड़ बैठाला है जिसे देख आपके होश उड़ जायेगे। यह वीडियो लोगो को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। स वीडियो में आप देखेंगे एक शख्स धूप का समय रहता है और उसे काम पर जाना रहता है, जिससे धूप से बचने के लिए वह छाता को एक स्टैंड की मदद से अपनी पीठ पर टांग लेता है। अब छाता बिना हिले-डुले और बिना पकड़े ही उसे छाव देता है और फिर वह अपने काम पर निकल जाता है।
Desi Jugaad गर्मी में धूप से बचने का ऐसा जुगाड़ देख आप भी बोलोगे भई वाह मजा आ गया!
View this post on Instagram
ये भी पढ़े- Desi Jugaad एक मिनट में नए जैसे चमका देगा तांबे का बरतन, जानिए कैसे?
सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है यह वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर ‘comitivaferramula’ नामक व्यक्ति द्वारा यह वीडियो शेयर किया गया है। शेयर किए गए इस वीडियो पर अब तक कई लोग कमेंट कर चुके हैं। ऐसे में एक यूजर ने चटकारे लेते हुए लिखा कि “भाई तो 2050 में लैंडिंग कर गया।” वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि इसके पास तो कमाल का आइडिया है। कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें यह आइडिया बहुत पसंद आ रहा है। इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और काफी लोगों ने शेयर भी किया है।
<p>The post Desi Jugaad गर्मी में धूप से बचने का ऐसा जुगाड़ देख आप भी बोलोगे भई वाह मजा आ गया! first appeared on Gramin Media.</p>