Desi Jugaad Viral Video: Desi Jugaad समय पर नहीं दी क़िस्त! बैंक वाले देसी जुगाड़ से उठा ले गए बाइक, देखे वीडियो। सोशल मीडिया पर आए दिन कई सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं देसी जुगाड़ एक ऐसी चीज है जो कठिन से कठिन काम को भी आसानी से करवा देती है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दो बंदे एक मोटरसाइकिल को बाइक पर रख कर ले जाते नजर आए हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
ये भी पढ़े- 5G की स्पीड से नोट गिनती है यह महिला, इसके आगे नोट गिनने वाली मशीन भी फ़ैल, देखे वीडियो
बाइक को ले जाने के लिए बैंक वालो ने लगाया देसी जुगाड़
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दो बंदे अपनी मोटरसाइकिल पर एक बाइक रख कर ले जा रहे है। यहां पर एक किसान ने बाइक खरीदी थी, वह समय पर किस्त नहीं भर पाया तो बैंक वाले उसकी बाइक को उठाकर ले गए जिसका वीडियो वायरल हो गया। बाइक को उठाकर ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमे आप देख सकते है कि उन्होंने उस बाइक को बाइक पर ही रख दिया और ले जाते नजर आये।
सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा यह वीडियो
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए इस वीडियो पर यूजर्स के आ रहे है काफी सारे कमैंट्स। उन्होंने जहा इस देसी जुगाड़ को यूनिक बताया है वहीं कई लोगों ने इसे खतरनाक भी बताया गया। इस वीडियो पर काफी सारे कमैंट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- सही है, बाइक को बाइक से ले गया, ट्रक कौन लाता उसके पैसे अलग से लगते। इसी तरह से अन्य यूजर ने लिखा कि बहुत ही रिस्की काम है।
Desi Jugaad समय पर नहीं दी क़िस्त! बैंक वाले देसी जुगाड़ से उठा ले गए बाइक, देखे वीडियो
समय पर नहीं चुकाई किश्त, बाइक पर रखकर उठा ले गए बाइक…
महाराष्ट्र के वैजापुर का वीडियो pic.twitter.com/HZlFQoXJkx
— Neharika Sharma (@neharikasharmaa) March 17, 2023
ये भी पढ़े- बिल्ली को बचाने के लिए कुए में कूद गया बंदर, वीडियो देख आपकी भी आँखे भर आएगी
तेजी से वायरल हुआ यह वीडियो
इस वीडियो को ट्विटर यूजर निहारिका शर्मा (@neharikasharmaa) द्वारा यह शेयर किया गया है। उन्होंने दावा किया कि यह मामला महाराष्ट्र के वैजापुर का है। जहां समय पर किश्त नहीं चुकाने पर बाइक को बाइक पर रखकर उठा ले गए। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जाने लगा।
<p>The post Desi Jugaad समय पर नहीं दी क़िस्त! बैंक वाले देसी जुगाड़ से उठा ले गए बाइक, देखे वीडियो first appeared on Gramin Media.</p>