Desi Jugaad मच्छरों को भगाने का देसी जुगाड़! घर में लगाए ये पेड़ आसपास भी नहीं भटकेंगे मच्छर। अभी का मौसम गर्मी का मौसम चल रहा है जैसे ही शाम होती है मच्छरों का आतंक शुरू हो जाता है। इन मच्छरों से के काटने से बच्चे ही नहीं बल्कि बूढ़े और जवान सभी लोग डेंगू मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं। इनसे बचने के लिए तरह-तरह के मच्छर भगाने वाले प्रोडक्ट का घर में इस्तेमाल करते हैं। अगर आप मच्छरों का अपने घर से भगाने का घरेलू उपाय ढूंढ रहे हैं तो आइए हम आज हम आपको बता दे कुछ पौधों के बारे में। अगर यह आपके घर के में होंगे तो आपके घर में कभी मच्छर नहीं आएंगे।
ये भी पढ़े- नहीं मिली ट्रैन में जगह तो शख्स ने लगाया सोने का कमाल का जुगाड़, आ सकता है आपके भी काम
घर में ये वाले पौधे लगाने से नहीं आएंगे घर में मच्छर
इस दुनिया इस दुनिया में कई सारे ऐसे ऐसे पौधे होते हैं जिनकी सुगंध काफी ज्यादा स्ट्रांग होती है। जिसकी वजह से मच्छर वहां पर ज्यादा टिक नहीं पाते जी हां इसी गुण की वजह से कई लोग घरों में ऐसे पौधे लगाते हैं। जिससे मच्छर और कीट पतंगों को घर में आने की कोई अनुमति ना हो इन पौधों की खासियत होती है। इन्हें धूप की जरूरत नहीं पड़ती और यहां घर के अंदर भी आसानी से फल फूल जाते हैं।
लेमन ग्रास प्लांट (Lemon Grass Plant)
लेमन ग्रास प्लांट नाम का एक ऐसा पौधा है उसकी खासियत यह है कि उसके पत्तों का इस्तेमाल खाने में फ्लेवर बढ़ाने का काम करता है। लेकिन आपको बताने में या खुशी होगी किस पौधे की अम्लीय गंध से मच्छर काफी ज्यादा परेशान हो जाते हैं। जिस कारण अगर आप अपने रूम में या घर में या पौधा लगाते हैं तो मच्छर और कीट आपके आसपास भी नहीं भटकेंगे। यह पौधा आसानी से छोटे गमलों में टेबल पर सजा कर रखा जा सकता है।
Desi Jugaad मच्छरों को भगाने का देसी जुगाड़! घर में लगाए ये पेड़ आसपास भी नहीं भटकेंगे मच्छर
पुदीना (Peppermint plant)
आपने पुदीने की चटनी तो खाई होंगी क्या आपको पता अगर पुदीने का इस्तेमाल घरों में मच्छरों को भगाने के लिए भी किया जा सकता है। अगर आपके घर में पुदीने का पौधा लगा हुआ तो इसकी गंध से आपके घर में मच्छर कभी प्रवेश नहीं कर सकते। आप इसे घर में लगा ले यह छोटे से गमले में भी लगाया जा सकता है परंतु इसकी गंध इतनी अच्छी नहीं आती परंतु इससे मच्छर घर में नहीं आएंगे।
रोजमेरी (Rosemary Plant)
रोजमेरी (Rosemary Plant) को भी मैक्सिकन या इटैलियन फूड में फ्लेवर के लिए खूब इस्तेमाल किया जाता है. आप अगर इसे अपने घर में लगाएं और टेबल पर सजाएं तो यकीन मानिए, घर के सारे मच्छर बाहर भाग जाएंगे. दरअसल, इसमें भी वूड स्मेल होता है जो मच्छरों को पसंद नहीं आता. इसके फूल भी काफी खूबसूरत होते हैं जो आपके घर को डेकोरेट करने के काम आते हैं. हालांकि, इसे खास केयर की जरूरत होती है. अगर आप इसमें पर्याप्त पानी देते रहें और धूप भी दिखाएं तो ये हमेशा हरे भरे और खूबसूरत रहते हैं.
ये भी पढ़े- टूटी हुई ब्रांड न्यू कार को मिस्त्री ने ईंट-सीमेंट से जोड़कर बना दी बिलकुल नई, वीडियो देख उड़ जायेगे आपके होश
Desi Jugaad मच्छरों को भगाने का देसी जुगाड़! घर में लगाए ये पेड़ आसपास भी नहीं भटकेंगे मच्छर
खूबसूरत लैवेंडर (lavender Plant)
खूबसूरत लैवेंडर (lavender Plant) के फूललोग काफी ज्यादा पसंद करते है क्योकि इस फूल की सुगंध काफी ज्यादा सुगन्धित होती है जिससे यह फूल लोगो को काफी ज्यादा पसंद आता है। . अगर आप इनका पौधा घर ले आएं तो ये एक साथ दो काम कर सकते हैं. घर की खूबसूरती भी बढ़ाएंगे और घर के मच्छरों से भी आपके परिवार को बचाएंगे. हालांकि इन्हें भी आप समय समय पर पानी देते रहें और सुबह की धूप दिखाते रहें.
तुलसी का पौधा (basil Plant)
वैसे तो घर में तुलसी का पौधा (basil Plant) मिल ही जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर की तुलसी मच्छरों को भी दूर भगाने का काम करती है. जी हां, अगर आप दो से तीन तुलसी का पौधा घर में रखें तो मच्छरों की संख्या तेजी से कम होगी और घर की हवा भी शुद्ध होगी.
<p>The post Desi Jugaad मच्छरों को भगाने का देसी जुगाड़! घर में लगाए ये पेड़ आसपास भी नहीं भटकेंगे मच्छर first appeared on Gramin Media.</p>