Desi Jugaad Viral Video: साइकिल की मदद से मूंगफली छिलने का देसी जुगाड़! देखे उलटी साइकिल का कमाल। सोशल मीडिया पर आये दिन कई सारे ऐसे वीडियो वायरल होते रहते है जो जुगाड़ से रिलेटेड होते है। कई जुगाड़ों को देख हमारा दिमाग ही हिल जाता है और कुछ जुगाड़ काफी ज्यादा फनी होते है। ऐसा ही एक जुगाड़सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमे आप देख सकते है कैसे इन किसानो ने जुगाड़ से मूंगफली को साफ़ करने का तरीका लगाया।
ये भी पढ़े- किसान ने लगाया देसी जुगाड़! थ्रेसर से गेहूं की फसल काटने के बाद भूसा सीधे ट्रॉली में, आपके भी काम आ सकता है यह जुगाड़
मूंगफली को साफ़ करने के देसी तरीका
सोशल मीडिया पर आए दिन कई देसी जुगाड़ जो वीडियो वायरल होते रहते हैं। जिसमें किसान और खेती से लेकर काफी ज्यादा होते हैं। ऐसा ही एक जुगाड़ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देख इंजीनियर को दिमाग हिल जाएंगे। कठिन काम को आसानी से बनाने के लिए लोग लोग जुगाड़ का तो इस्तेमाल करते हैं। ऐसा ही मूंगफली को फसल से अलग करने का एक पेचीदा आईडिया दौड़ा दिया। यह मामला पिछले दिनों मीडिया की सुर्खियों में है।
ये भी पढ़े- ईंट और सीमेंट की सहायता से बड़े ही आसानी से की लक्ज़री कार की मरम्मत, वीडियो देख रह जाओगे आप भी दंग
साइकिल की मदद से मूंगफली छिलने का देसी जुगाड़! देखे उलटी साइकिल का कमाल
जानिए किसानो ने कैसे लगाया देसी जुगाड़
इसमें साइकिल को उल्टा करके जब पिछले पहिये में मूंगफली की फसल फसाई गई, तो वो अलग-अलग हो गई। इससे समय की बचत हुई और महंगी मशीन खरीदने का खर्चा भी बचा। साइकिलिंग के जरिये इन जवानों ने 20-30 किलो मूंगफली साफ करके दिखाया था। खाली वक्त में बैठे जवानों ने यह दिमाग दौड़ाया। यह देसी तकनीक गरीब किसानों के लिए फायदेमंद साबित होगी।
<p>The post Desi Jugaad साइकिल की मदद से मूंगफली छिलने का देसी जुगाड़! देखे उलटी साइकिल का कमाल first appeared on Gramin Media.</p>