बेटी न्यासा ने सरेआम उछाल दी अपने पापा की इज्जत, हरकतें देख शर्म से पानी-पानी हो गए अजय देवगन। कहते हैं कि इज्जत बनने में सालों लगते हैं और गवाने में कुछ पल। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अजय देवगन ने अपने काम के जरिए लोगों के दिलों में अपना घर बनाया है। आज भारत ही नहीं दुनिया का बच्चा-बच्चा उन्हें जानता है, उनकी फिल्म जब भी आती है वह हिट ही होती है पर अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन की हरकतों ने उनकी सारी इज्जत मिट्टी में मिला दी है। जी हां बिल्कुल सही सुना आपने ऐसा केवल हम नहीं बल्कि फैंस भी कह रहे हैं, आखिर वजह क्या है हम आपको बताते हैं।
ये भी पढ़े- जानिए महाबली खली का नाम The Great Khali कैसे पड़ा? जानिए इसके पीछे की मजेदार कहानी, क्या आपको पता है खली का असली नाम..
सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है न्यासा देवगन
आप लोग सभी जानते आप लोग सभी जानते हैं। न्यासा देवगन अजय देवगन और काजोल की बेटी है और वह सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहती है आए दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने फैंस के लिए फोटोस और वीडियोस अपलोड करते रहती है, जिस पर लाखों लोग उस पर कमेंट और लाइक करते हैं।
हिंदी न बोल पाने पर ट्रोल हुई न्यासा देवगन
हाल ही में अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह ठीक से हिंदी भी नहीं बोल पा रही थी जिसकी वजह से मीडिया रिपोर्टर ने उनकी खूब खिंचाई की कई लोगों ने उनको भला बुरा कहा और यह भी कहा कि हिंदी सीख लो नहीं तो बॉलीवुड में एंट्री नहीं मिलेगी
पार्टी के दौरान नशे में दिखी न्यासा देवगन
हाल ही में न्यासा देवगन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें साफ-साफ देखा जा रहा है कि वह पार्टी के दौरान डांस कर रहे थे फिर उसके बाद वह पार्टी से बाहर निकलकर गाड़ी पर में बैठने चली गई अब फ्रेंड्स इस वीडियो को देखकर आलोचना कर रहे की वह पीने के बाद गाड़ी नहीं चला सकती और साथ में पीकर डांस करने पर भी फैंस ने उनको भला बुरा कहा
ये भी पढ़े- बेहद ही हॉट है तारक मेहता के बाघेश्वर जी की पत्नी, खूबसूरती में देती है बबिता जी को मात, देखे तस्वीरें
फैंस ने इस पर कमेंट करते हुए कहा कि पापा की पूरी इज्जत मिटटी में मिला दी
कई लोगों ने कमेंट किया है कि न्यासा तुम्हारी ऐसी हरकत की वजह से अजय देवगन की इज्जत मिट्टी में मिल गई है, सुधर जाओ अपने पिता की तरह काम करना सीखो। उन्होंने मेहनत से नाम कमाया है और तुम उनका नाम और पैसा दोनों उड़ा रही हो।
<p>The post बेटी न्यासा ने सरेआम उछाल दी अपने पापा की इज्जत, हरकतें देख शर्म से पानी-पानी हो गए अजय देवगन first appeared on Gramin Media.</p>