दिल्ली से कतर जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में बाराती के डांस करने का वीडियो वायरल हो गया है। 37 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रही फ्लाइट में हरियाणा की कलाकार सपना चौधरी का गाना तेरी आंख का यो काजल बारातियों को देखने को मिल रहा है. यह पूरी फ्लाइट सिर्फ बरातियों के लिए बुक थी।
इंस्टाग्राम पर एंकर जय करमानी ने इस डांस का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसके कैप्शन में लिखा है- 37 हजार फीट की ऊंचाई पर हवा में गूंजता रहा सपना चौधरी का गाना. वीडियो में जय करमानी नाचती हुई बारातियों के पीछे स्पीकर पकड़े नजर आ रहे हैं। फ्लाइट में डांस कर मेहमानों ने हवा में शादी का माहौल बना दिया।
ये वीडियो वायरल हो रहा है. कई लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- बराती तों बराती ने, देसी अंदाज हर जगह. एक यूजर ने लिखा- फ्लाइट के अंदर इस तरह हलचल मचाना सेफ नहीं है। यह बहुत जोखिम भरा है। एक अन्य यूजर ने लिखा- उड़ती फ्लाइट में लोगों को ऐसा क्यों करने दिया गया, ये खतरनाक है.
मामले को लेकर किसी ने शिकायत नहीं की है लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद भी अभी तक इंडिगो एयरलाइंस या डीजीसीए की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।