कोटक महिंद्रा बैंक ने एक महीने में दूसरी बार फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. इससे बैंक के ग्राहकों के लिए एफडी में निवेश करना ज्यादा आकर्षक बन गया है. दो करोड़ रुपये से कम राशि की एफडी की नई दरें 17 फरवरी से लागू होंगी. बैंक की वेबसाइट से यह जानकारी मिली है. इससे पहले कोटक महिंद्रा बैंक ने 10 फरवरी 2023 को एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव किया था.
क्या हैं FD पर लेटेस्ट रेट्स?
दरों में बढ़ोतरी के बाद, बैंक 15 महीने से लेकर 2 साल की अवधि वाली एफडी पर आम नागरिकों के लिए 7.20 फीसदी और वरिष्ठ नागिरकों के लिए 7.7 फीसदी की ब्याज दर मौजूद है. बैंक में 7 से 14 दिन की एफडी पर आम लोगों के लिए ब्याज दर 2.75 फीसदी हो गई है. जबकि, वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह दर 3.25 फीसदी है.
वहीं, 15 से 30 दिन की अवधि वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर आम लोगों के लिए ब्याज दर 3.00 फीसदी है. जबकि, वरिष्ठ नागिरकों को इसमें 3.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. उधर, 31 से 45 दिन के टेन्योर वाली एफडी पर 3.25 फीसदी और वरिष्ठ नागिरकों को 3.75 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
दूसरी तरफ, 46 से 90 दिन की एफडी पर 3.50 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 4.00 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. वहीं, बैंक में 91 दिन से 120 दिन वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर आम लोगों के लिए ब्याज दर 4.00 फीसदी है. जबकि, वरिष्ठ नागरिकों को समान अवधि पर 4.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
RBI के रेपो रेट में बढ़ोतरी करने का असर
उधर, 121 से 179 दिन के टेन्योर वाली एफडी पर आम लोगों को 4.25 फीसदी और सीनियर सिटीजन्स को 4.75 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI ने 8 फरवरी को अपनी मॉनेटरी पॉलिसी की बैठक में रेपो रेट में 25 बेसिस प्वॉइंट्स की बढ़ोतरी का ऐलान किया था. इसके बाद SBI ने चुनिंदा फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वॉइंट्स तक की बढ़ोतरी की थी.
एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, एफडी में बढ़ोतरी 5 बेसिस प्वॉइंट्स से लेकर 25 बेसिस प्वॉइंट्स तक की गई है. बढ़ी हुईं एफडी की ब्याज दरें 15 फरवरी 2023 से लागू हो गई हैं. वहीं, बैंक ने 1 साल से लेकर दो साल से कम अवधि में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर को 7.25 फीसदी से बढ़ाकर 7.30 फीसदी कर दिया है.