Maruti Jimny के कातिलाना मॉडल में 1.5L चार सिलिंडर K15B पेट्रोल इंजन क़्वालिटी जैसे मौजूदा फीचर्स,देखे All Detail मारुती को जनवरी 2023 में देश के सबसे बड़े ऑटो एक्सपो में अपनीऑफरोड Suvs कार जिम्नी को लांच किया था,आइये आपको इस कार की डिटेल बताते है-
Maruti Jimny के कातिलाना मॉडल में 1.5L चार सिलिंडर K15B पेट्रोल इंजन क़्वालिटी जैसे मौजूदा फीचर्स,देखे All Detail
Read Also: 1440 x 3200 पिक्सल के 4K रेजोल्यूशन के साथ 6.78-इंच सुपर AMOLED और ट्रिपल कैमरा क़्वालिटी वाले Nokia के स्मार्टफोन ने उड़ाए होश
मारुति सुजुकी हेरिटेज SUVs मॉडल
Maruti Jimny के इस हेरिटेज Special Edition Model को तीन दरवाजों वाले वेरिएंट में में पेश किया जायेगा. इसके अलावा इसमें क्लैमशेल बोनट, गोल एलईडी हेडलैंप यूनिट, वर्टिकल स्लैट्स वाली एक ब्लैक-आउट ग्रिल, स्क्वॉयर-आउट ओआरवीएम, ब्लैक क्लैडिंग के साथ फ्लेयर्ड व्हील आर्च, पांच स्पोक वाले अलॉय व्हील, रेट्रो-इंस्पायर्ड डेकल्स और रेड-कलर्ड मडफ्लैप्स देखने को मिल सकते हैं. इसके अलावा इसमें बंपर माउंटेड टेललाइट्स, रूफ माउंटेड एंटीना और टेलगेट माउंटेड स्पेयर व्हील भी दिया गया है,इसके लिमिटेड एडिशन ‘हेरिटेज’ से भी पर्दा हटा दिया है. जिसके केवल 300 यूनिट्स ही बनाये जायेंगे!
Engen
Jimny के Heritej Madel में 1.5 L चार सिलिंडर K15B पेट्रोल इंजन मौजूद है, जो 6,000 आरपीएम पर 101bhp की अधिकतम पावर और 4,000 आरपीएम पर 130Nm का पीक टॉर्क देने में सक्षम है. जिसे ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल स्टैंडर्ड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसके साथ साथ इसमें 4-स्पीड ऑटोमैटिक (AMT) ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलता है. मारुति इस ऑफ रोड एसयूवी में उसी इंजन का इस्तेमाल कर रही है, जो ब्रेजा, अर्टिगा, एस-क्रॉस और सियाज में दिया जाता है!
Features
जिम्नी के इस हेरिटेज मॉडल में ऐपल कारप्ले और एंड्रायड ऑटो सपोर्टेड 7.0 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाई बीम असिस्ट के साथ ऑटो एलईडी हैडलैंप्स, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल (ACC), क्रूज कंट्रोल, सेफ्टी के लिए छह एयरबैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, प्री-टेन्शनर और फोर्स-लिमिटर वाली सीटबेल्ट्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल सुविधा भी दी गयी है.
Maruti Jimny के कातिलाना मॉडल में 1.5L चार सिलिंडर K15B पेट्रोल इंजन क़्वालिटी जैसे मौजूदा फीचर्स,देखे All Detail
Price
मारुति ने अभी इसकी कीमत की घोषणा नहीं की है. लेकिन अनुमान के मुताबिक, इसे करीब 10 लाख रुपये की कीमत के साथ भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है. मारुति जिम्नी घरेलू बाजार में इसका मुकाबला महिंद्रा की थार और फोर्स गुरखा जैसी ऑफ रोड एसयूवी से होगा.