रोजमर्रा की जिंदगी में छोटे-मोटे लेनदेन के लिए आपने 5 रुपये के एक मोटे सिक्के (5 Rupee Old Coin) का इस्तेमाल खूब किया होगा. लेकिन अब ये सिक्का आना बंद हो गया है. हालांकि, इसकी जगह नए और पतले सिक्के चल रहे हैं. आखिर ये पुराना 5 रुपये का सिक्का आना क्यों बंद हुआ, क्या आप ये जानते हैं? इसकी एक बड़ी वजह है जिसके बारे में बहुत ही कम लोगों को पता है.
यह भी पढ़े : 10 Rupees Old Note पर लिखा ये एक नंबर ऐसे चुटकियो में बदल देगा आपकी झंड किस्मत अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में इसे बेचने पर मिलेंगे…
5 Rupee Old Coin का क्रिमिनल्स ने जमकर उठाया कॉइन का फायदा, 5 रुपये वाला मोटे सिक्के का जम किया उपयोग, आज भी लाखो में बिक रहे सिक्के 5 रुपये के पुराने सिक्के काफी मोटे होते थे और इनको बनाने में ज्यादा मेटल लगती थी. ये सिक्के जिस धातु से बनते थे, दाढ़ी बनाने वाला धारदार ब्लेड भी उसी मेटल से बनाया जाता है. इस वजह से लोगों ने इसका गलत फायदा उठाना शुरू कर दिया और यही इस सिक्के को बंद करने की वजह रही.
5 के पुराने सिक्कों की हुई अवैध तस्करी
5 Rupee Old Coin का क्रिमिनल्स ने जमकर उठाया कॉइन का फायदा, 5 रुपये वाला मोटे सिक्के का जम किया उपयोग, आज भी लाखो में बिक रहे सिक्के दरअसल ज्यादा मेटल होने की वजह से 5 रुपये के इन सिक्कों की अवैध तस्करी की जाने लगी और इन्हें गैर कानूनी तरीके से बांग्लादेश भेजा जाने लगा. वहां इन सिक्कों को पिघलाकर इनकी मेटल से ब्लेड बनाया जाने लगा. आपको जानकार हैरानी होगी कि इस एक सिक्के से 6 ब्लेड बन जाती थी और एक ब्लेड 2 रुपये में बिकती थी. इस तरह एक 5 रुपये के सिक्के को पिघलाकर उससे ब्लेड बनाकर 12 रुपये में बेचा जा सकता था.
भनक लगने पर RBI ने लिया फैसला
जब बाजार से ये सिक्के अचानक कम होने लगे और इस पूरी गड़बड़ी की सरकार को पता चली तो भारतीय रिजर्व बैंक ने 5 रुपये के सिक्कों को पहले के मुकाबले पतला कर दिया. इसके अलावा सिक्के को बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली मेटल को भी बदल दिया ताकि बांग्लादेशी इनसे ब्लेड ना बना सकें. दरअसल किसी भी सिक्के की कीमत सरफेस वैल्यू और मेटल वैल्यू के जरिए 2 तरह से आंकी जाती है. सिक्के पर लिखी वैल्यू सरफेस वैल्यू होती है. वहीं, मेटल वैल्यू सिक्के को बनाने वाली मेटल की कीमत होती है. 5 रुपये के पुराने वाले सिक्के को पिघलाने पर उसकी मेटल वैल्यू, सरफेस वैल्यू से ज्यादा थी. जिसका फायदा अपराधियों और तस्करों ने जमकर फायदा उठाया.
यह भी पढ़े : Unique And Old 786 Note ऐतिहासिक 786 नंबर वाले नोटों की इंटरनेशनल मार्केट में जमकर मांग है, मिल रही है मुँह माँगी कीमत
5 के पुराने सिक्कों बेचने का सही तरीका
- 5 के पुराने सिक्कों को बेचने के लिए सर्वप्रथम आपको आधिकारिक वेबसाइट www.ebay.com पर जाना है।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के पश्चात रजिस्ट्रेशन नाव की लिंक पर क्लिक करें।
- इस लिंक पर क्लिक करने के पश्चात सभी उम्मीदवारों के लिए स्वयं को विक्रेता के रूप में पंजीकृत करना है।
- पंजीकृत होने के पश्चात सभी उम्मीदवारों के लिए अब नोट की एक सूची तैयार करनी होगी।
- सूची तैयार करने के पश्चात आप सभी जिस नोट को बेचना चाहते हैं उस नोट की स्पष्ट सी तस्वीर क्लिक करके अपलोड करें।
- नोट की तस्वीर अपलोड करने के पश्चात आपको वह मूल्य निर्धारित करना होगा जिस पर आप यह नोट बेचना चाहते हैं।