उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अब सुरक्षा बढ़ाई जाएगी. चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा बल उपलब्ध करवाया जाएगा. योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के स्टार चुनाव प्रचारक हैं ऐसे में कर्नाटक के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए योगी आदित्यनाथ को ज्यादा सुरक्षा बल मुहैया कराया जाएगा.
सीएम योगी की बढ़ाई जाएगी सुरक्षा,चुनाव प्रचार में मिलेंगे अतिरिक्त सुरक्षा बल,जानिए क्या है वजह
Also Read:MP News:भोपाल में गंगा-जमुनी तहजीब का नजारा, मुस्लिम संगठनों ने किया हनुमान जयंती चल समारोह का स्वागत
बता दें कि सीएम को चुनाव प्रचार के दौरान क्लोज प्रोटेक्शन का दायरा बढ़ा दिया जाएगा. अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या के बाद सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ लखनऊ में एक बड़ी बैठक किया जिसमें सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया.
सीएम योगी की बढ़ाई जाएगी सुरक्षा,चुनाव प्रचार में मिलेंगे अतिरिक्त सुरक्षा बल,जानिए क्या है वजह
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम का फिलहाल पब्लिक पैलेस पर दौरा को रद्द कर दिया गया है. महंत योगी आदित्यनाथ के यूपी से बाहर किसी भी दौरे पर जाने के लिए एक्स्ट्रा फोर्स उपलब्ध कराए जाने की बात कही गई है.
अतीक अहमद की हत्या के बाद योगी आदित्यनाथ लगातार एक्शन में दिख रही है और इस मामले की जांच के लिए प्रयागराज कमिश्नरेट ने एसआईटी का गठन किया है. SIT के द्वारा कई जगहों पर लगातार छापेमारी की जा रही है.
दूसरी तरफ जो तीनों आरोपी गिरफ्तार हुए हैं उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है और सच्चाई का पता लगाने के तरफ लगातार बड़ा जा रहा है. योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जल्द से जल्द इस मामले की जांच की जाए और रिपोर्ट सौंपी जाए.