शर्ट की जेब में लेकर घूमे Sony के छोटे से डिवाइस को, भभकती धुप में स्वेटर पहनने पर कर देगा मजबूर। अभी के समय गर्मी इतनी पड़ रही है की पूछो मत कूलर पंखे से कुछ समय तो राहत मिल सकती है पर असली राहत तो AC से ही मिलती है पर AC भी कमरे तक ही सिमित है। ऐसे में आज हम आपको एक नया प्रोडक्ट बताने जा रहे हैं, इसकी मदद से आप आउटडोर में भी बॉडी कूल रख सकते हैं और आपको कोई परेशानी भी नहीं होगी। इसे आप अपनी T-Shirt में भी फिट कर सकते हैं। या जेब में लेकर घूम सकते है आइये आपको बताते है इस डिवाइस के बारे में
यह भी पढ़े- इस ऐप से बस एक क्लिक से चेक करे बोरवेल के जलस्तर को, 30 सेकण्ड में चेक कर सकेंगे किसान भाई
सबसे छोटा AC
यह भी पढ़े- Honda अपना दबदबा रखेंगी कायम, Activa के बाद ला रही Honda PCX 160 अपना डेशिंग स्कूटर
आप को इस डिवाइस के नाम Sony Reon Pocket 2 है. यह एक ऐसा ही प्रोडक्ट है जो हमेशा चर्चा में रहता है। खासकर गर्मियों में तो हर कोई इसे खरीदना चाहता है। ये एक Personal Purifiers है। कंपनी का दावा है कि इसे आप कहीं पर भी फिट कर सकते हैं और ये गर्म-ठंडी दोनों तरीके की हवा देता है। इसके अलावा इसे Indoor और Outdoor दोनों ही जगह पर यूज कर सकते हैं। Sony अपने हर प्रोडक्ट पर बहुत ध्यान देता है और यही वजह है कि इसकी डिजाइनिंग का पूरा ध्यान रखा गया है। इसे कही भी लेकर घूम सकते है. अब जानते है यह काम कैसे करता है इसके बारे में.
Sony Reon Pocket 2 ऐसे करता है काम
अब इसके काम करने के तरीके को बताये तो आपके लिए इसे यूज करने का तरीका भी बिल्कुल अलग होने वाला है। साथ ही इसमें आपको बेहतरीन एयर फ्लो भी मिलने वाला है। इसमें एक बैटरी दी गई है जो फैन को ऑन करती है और आप इसे आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे।है। इस AC को चार्ज करने के लिए आपको कुछ करने की भी जरूरत नहीं है। इसमें आपको USB Charging Support दिया गया है। इसकी मदद से आप आसानी से डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं।
Sony Reon Pocket 2 कीमत
अब बात इस डिवाइस के कीमत की करे तो जानकारी के मुताबिक आप इसे खरीदने के लिए आपको करीब 22 हजार रुपए लगभग में मिल रहा है. यह थी इस छोटे से AC की जानकारी जो आपको अभी बताई है.
<p>The post शर्ट की जेब में लेकर घूमे Sony के छोटे से डिवाइस को, भभकती धुप में स्वेटर पहनने पर कर देगा मजबूर first appeared on Gramin Media.</p>