लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स के मैच में कप्तान केएल राहुल ने 103 मीटर का छक्का जड़ा, छक्के को देखकर चहक उठीं अथिया शेट्टी लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स (LSG v RR) के खिलाफ अपने 154 रन के स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव कर लिया. एक समय इस मुकाबले में राजस्थान की टीम आसानी से जीत की ओर अग्रसर थी लेकिन बीच के ओवरों में नियमित अंतराल पर विकेट गिरने से उसकी लय टूट गई और संजू सैमसन की टीम को 10 रन से हार नसीब हुई. लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने इस दौरान 103 मीटर का छक्का जड़ा, जिसे देखकर उनकी पत्नी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स के मैच में कप्तान केएल राहुल ने 103 मीटर का छक्का जड़ा, छक्के को देखकर चहक उठीं अथिया शेट्टी
यह भी पढ़े : Madhya Pradesh Teacher Recruitment 2023 एमपी व्यापम टीजीटी, पीजीटी और पीआरटी रिक्ति अधिसूचना
अथिया का रिक्शन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है Athiya’s reaction video is viral on social media
केएल राहुल ने लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी के 9वें ओवर की पांचवीं गेंद को स्लॉग स्वीप कर दिया. युजवेंद्र चहल की गेंद राहुल को ऑफ स्टंप लेंथ मिली और उन्होंने उसे मिडविकेट की ओर से छह रन के लिए बाउंड्री के पार भेज दिया. राहुल के इस शॉट को देखकर जयपुर के सवाईमान सिंह स्टेडियम में मौजूद उनकी एक्ट्रेस पत्नी अथिया शेट्टी खुशी से झूम उठीं. अथिया ताली बजाती हुई नजर आईं.
सुपर जायंट्स ने 9वीं बार लक्ष्य का बचाव किया Super Giants defended the target for the 9th time
लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स के मैच में कप्तान केएल राहुल ने 103 मीटर का छक्का जड़ा, छक्के को देखकर चहक उठीं अथिया शेट्टी लखनऊ सुपर जायंट्स का आईपीएल में यह दूसरा सीजन है. उसने अभी तक इस टूर्नामेंट में 11 में से 9 बार अपने लक्ष्य का बचाव किया है. दो बार उसे हार मिली है. जयपुर के इस स्टेडियम में 4 साल बाद आईपीएल का मैच खेला गया. इस स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के पिछले 7 मैचों में से 6 बार चेज करने वाली टीम को सफलता हाथ लगी है जबकि पहली बार आज पहले बैटिंग करने वाली टीम यहां विजयी रही.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स के मैच में कप्तान केएल राहुल ने 103 मीटर का छक्का जड़ा, छक्के को देखकर चहक उठीं अथिया शेट्टी
यह भी पढ़े : Rashmika Mandanna पर चढ़ा बोल्डनेस का खुमार, नेशनल क्रश ने पहना इतना छोटा ड्रेस की देख आप भी हो जाओगे…
राजस्थान ने यूं गंवाए अपने विकेट Rajasthan lost their wickets like this
लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स के मैच में कप्तान केएल राहुल ने 103 मीटर का छक्का जड़ा, छक्के को देखकर चहक उठीं अथिया शेट्टी 155 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 1 से 11 ओवर तक बिना किसी नुकसान के 81 रन बना लिए थे. राजस्थान ने इसके बाद 12 से 17 ओवर तक 32 रन बनाने में 4 विकेट गंवा दिए. 18 से 20 ओवर तक आते आते उसके 31 रन के भीतर 2 और विकेट निकल चुके थे. मौजूदा सीजन में राजस्थान की 6 मैचों में यह दूसरी हार है. वहीं लखनऊ की 6 मैचों में यह चौथी जीत है.