मात्र 2 रूपये खर्च कर एक आदमी ने बना दिया अपने आप बंद होने वाला दरवाजा, वीडियो देख इंजीनियर का दिमाग पड़ जायेगा सुन्न

Untitled 68

Desi Jugaad Viral Video: मात्र 2 रूपये खर्च कर एक आदमी ने बना दिया अपने आप बंद होने वाला दरवाजा, वीडियो देख इंजीनियर का दिमाग पड़ जायेगा सुन्न। भारत वैसे भी एक प्रकार का जुगाड़ का देश कहा जाता है यहाँ पर किसी भी काम को आसानी से करने के लिए लोग कोई न कोई जुगाड़ लगा ही लेते है। जैसे की आप सभी जानते है कि भारत के सबसे बड़े बिज़नेस मैन ऐसे जुगाड़ू वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करते रहते है। ऐसा ही जुगाड़ वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है आये जानते है इस मजेदार और जुगाड़ू वीडियो के बारे में।


ये भी पढ़े- बोतल में नहीं दिया पेट्रोल तो लड़के ने लगाया गजब का जुगाड़, पेट्रोल देने पर मजबूर हुए पेट्रोल पंप वाले, देखे वीडियो

आनंद महिंद्रा जी ने यह वीडियो साझा करते हुए लिखा है कि….

देश के जाने माने बिज़नेस मैन आनंद महिंद्रा ने यह जुगाड़ू वीडियो साझा करते हुए लिखा है कि “इस आदमी ने सिर्फ 2 रुपये खर्च करके दरवाजे को अपनेआप बंद करने का जुगाड़ ढूंढ लिया, जबकि हाइड्रोलिक के लिए 1500 रुपये का खर्चा आता.”…वीडियो शेयर करते हुए महिंद्रा ने दरवाजा बंद करने की इस बोतल तकनीक और जुगाड़ को बनाने वाले की तारीफ की है.जहां एक छोटे से जुगाड़ से ऑटोमैटिक दरवाजा बना दिया गया. जहां हाइड्रोलिक दरवाजे के लिए लोगों को हजारों रुपए खर्चा करना पड़ता है. ऐसे में ये छोटा सा जुगाड़ बड़े काम का है. देखिए वीडियो-

देखे वीडियो

ये भी पढ़े- देसी जुगाड़ से इस शख्स ने बना ली Bullet, Video देख Royal Enfield को लगेगा 440 वाल्ट का झटका

मात्र 2 रूपये खर्च कर इस आदमी ने बना दिया अपनेआप बंद होने वाला दरवाजा

ट्विटर पर वीडियो ट्वीट करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा, “मेरा #whatsappwonderbox मामूली, लेकिन लीक से हटकर उदाहरणों से भरा पड़ा है जिनका इस्‍तेमाल रोजमर्रा की समस्‍याओं को दूर करने में होता है. इस आदमी ने सिर्फ 2 रुपये खर्च करके दरवाजे को अपनेआप बंद करने का जुगाड़ ढूंढ लिया, जबकि हाइड्रोलिक के लिए 1500 रुपये का खर्चा आता. हम इस रचनात्‍मकता को आगे कैसे ले जाएं जिससके कि ये जुगाड़ से झकास बन सके.”

<p>The post मात्र 2 रूपये खर्च कर एक आदमी ने बना दिया अपने आप बंद होने वाला दरवाजा, वीडियो देख इंजीनियर का दिमाग पड़ जायेगा सुन्न first appeared on Gramin Media.</p>