अपने सपनो का महल बनाना हुआ अब और भी आसान, सरिया-सीमेंट के दामों में आयी गिरावट, सिंगल क्लिक में चेक करे नए ताजे रेट, वर्तमान समय काफी बहुत ही महंगाई का समय चल रहा है। इस समय हर चीज के दामों में दिन प्रतिदिन बढ़ोत्तरी होती चली जा रही है। हर व्यक्ति का एक बहुत ही सुंदर सपना होता है कि वह अपने जीवन काल में एक सुंदर सा और अच्छा सपनों जैसा घर बनवाये। कहा जाता है कि घर बनाना आसान काम नहीं है. आसान इसलिए नहीं है क्योंकि घर बनाने में लिए जिन चीजों की जरूरत होती है, उनके दाम आसमान छू रहे होते हैं।
आपको भी मालूम हैं की मकान बनाने के लिए सबसे जरूरी है ईंट, सरिया और सीमेंट. घर, मकान बनाने में भी अनेक प्रकार की सामग्रियों को जुटाना पड़ता है। इसी के चलते सरिया और सीमेंट के दाम सामान्य स्थिति पर आ गये हैं। ईंटों के दाम में ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिलता, लेकिन सीमेंट और सरिया के भाव बड़ी जल्दी बदलते हैं. फिलहाल सीमेंट और सरिया दोनों के ही भाव गिर चुके हैं. ऐसे में यदि आप घर बनाने के लिए इसी का इंतजार कर रहे थे तो सही समय आ गया है।
6 महीनो से स्टील के दामों उतार चढ़ाव
समय-समय पर घटते और बढ़ते रहते हैं सरिया और सीमेंट के रेट। मकान में इस्तेमाल होने वाली सामग्री सरिया और सीमेंट के दाम समय-समय पर घटते और बढ़ते रहते हैं. पिछले 6 महीनों में ही स्टील के दाम (TMT Bars Rate) 40 फीसदी तक गिर गए हैं. ऐसे में आपका मकान बनाने पर लगने वाला खर्च कम हो जाएगा। अगर आप अपने सपनो का महल बना रहे हो तो उसमे सरिया का सबसे ज्यादा उपयोग होता है।
यह भी पढ़े:- माता वैष्णो का चित्र बना हुआ ये 5 रूपये का अनोखा सिक्का बदल देगा आपकी किस्मत, अगर लखपति बनने का सपना है तो करे…
जानिए सीमेंट के सभी ब्रांडो के नए ताजे भाव
यह भी पढ़े:- पेट्रोल-डीजल के दामों आयी अचानक गिरावट, SMS के द्वारा नये ताजे भाव जानने के लिए क्लिक करे