Desi Jugaad Viral Video: घर में यूज़ होने वाली चीजों से बना दी बुलबुले निकालने वाली मशीन, वीडियो देख सुन्न पड़ जाएगा आपका दिमाग। भारत में जुगाड़ू लोगों की कोई कमी नहीं है आए दिन सोशल मीडिया पर देसी जुगाड़ के वीडियो वायरल होते रहते हैं .इनमें से कुछ वीडियो लोगों को काफी ज्यादा पसंद करते हैं .हाल ही में एक ऐसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। वीडियो में टेबल फैन का इस्तेमाल करके बुलबुले बनते हुए दिखाई दे रहे हैं।
ये भी पढ़े- Desi Jugaad लहसुन छीलने का देसी जुगाड़! इस वीडियो को नहीं देखा तो कभी नहीं जान पाएंगे
देखे शख्स ने घर में यूज़ होने वाली चीजों से बना दिया बबल मेकर
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में आप देख सकते हैं। इस शख्स ने देसी जुगाड़ से बुलबुले बनाने की टेक्निक को दिखाया गया। जिसे देख लोग काफी ज्यादा हैरान है वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे घर में इस्तेमाल होने होने वाली चीजों से एक शख्स ने बबल मेकर तैयार कर दिया। शख्स ने डोर को बांधने के लिए कपड़े के अंदर को पंखे में बांध दिया। जो फर्श पर रखिए कंटेनर से साबुन के पानी को बाहर निकालने वाली छड़ी को पकड़े हुए हैं। साबुन के घोल से छड़ी जैसे ही बाहर निकलती है वह पंखे के सामने आ जाती है। फिर पंखे की हवा से बुलबुले बनते हैं ऐसा जुगाड़ कोई टैलेंटेड इंसान ही लगा सकता है। आइए देखते हैं इस वीडियो में….
घर में यूज़ होने वाली चीजों से बना दी बुलबुले निकालने वाली मशीन, वीडियो देख सुन्न पड़ जाएगा आपका दिमाग
Bubbles pic.twitter.com/juOFD1WwFT
— Tansu YEĞEN (@TansuYegen) September 1, 2022
ये भी पढ़े- न कोई टेम्पो और न फोर व्हीलर! गाय को कही दूर ले जाने का शख्स ने लगाया कमाल का जुगाड़, वीडियो देख दंग रह गए लोग
घर में यूज़ होने वाली चीजों से बना दी बुलबुले निकालने वाली मशीन, वीडियो देख सुन्न पड़ जाएगा आपका दिमाग
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है यह वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर इस वीडियो को @TansuYegen नामक व्यक्ति द्वारा शेयर की गई है। वीडियो की कैप्शन में यूजर ने लिखा बब्ल्स। इस वायरल वीडियो को अभी तक 1.3 मिलियन लोग देख चुके है और 42.2 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो पर बहुत सारे लोग कॉमेंट्स पर कर रहे हैं। वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा मुझे अच्छा लगता है जब इंजीनियर ऊब जाते हैं। बोरियत रचनात्मकता को जन्म देती है। जबकि, एक अन्य यूजर ने लिखा मुझे पता है कि आप सिर्फ विनम्र हो रहे हैं लेकिन यह ठीक है अगर आप इसे रेडनेक इंजीनियरिंग के रूप में लेबल करना चाहते हैं।
<p>The post घर में यूज़ होने वाली चीजों से बना दी बुलबुले निकालने वाली मशीन, वीडियो देख सुन्न पड़ जाएगा आपका दिमाग first appeared on Gramin Media.</p>