मात्र 1 लाख में घर लाये सनरूफ वाली ब्रेजा नए अवतार के साथ लुक भी तगड़ा और फीचर्स भर-भर कर। इस कार को पिछले साल नए अवतार में लॉन्च किया गया था। इसके बाद से ब्रेजा की बिक्री में उछाल देखने को मिला है। लोग कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की पॉपुलर कार मारुति सुजुकी ब्रेजा जो अपनी कीमत के अलावा डिजाइन, माइलेज और फीचर्स के चलते पसंद करते है। अगर आपको मारुति ब्रेजा पसंद है और आप इसे खरीदना चाहते हैं, तो हम आपके लिए इसका EMI Calculator लेकर आए हैं। लोन का विकल्प चुनकर आप 1 लाख रुपये देकर यह एसयूवी खरीद सकते हैं।
Maruti Brezza Lxi इस एसयूवी का बेस मॉडल है जिसकी दिल्ली में शुरुआती कीमत 8,19,000 रुपये (एक्स शोरूम) है। मारुति ब्रेजा में कंपनी छह कलर और तीन डुअल टोन शेड के ऑप्शन देती है। अगर आप इसे खरीदने का प्लान भी कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए इसे खरीदने का वो आसान प्लान जिसमें ये एसयूवी आपको 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट पर मिल सकती है। अब आगे आप जानेंगे इस एसयूवी की कीमत, फीचर्स, माइलेज, इंजन और स्पेसिफिकेशन की हर छोटी बड़ी डिटेल।
यह भी पढ़े :- Bullet को पछाड़कर ये सस्ती बाइक निकली आगे तगड़े लुक और फीचर्स के साथ कीमत भी मात्र इतनी
Maruti Brezza के इंजन और फीचर्स
मात्र 1 लाख में घर लाये सनरूफ वाली ब्रेजा नए अवतार के साथ लुक भी तगड़ा और फीचर्स भर-भर कर। मारुती ब्रेजा एलएक्सआई के इंजन और माइलेज की बात करे तो मारुति ब्रेजा में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 103 पीएस की पावर और 137 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। इसके साथ ही ब्रेजा की माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि कॉम्पैक्ट एसयूवी 20.15 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
मात्र 1 लाख में घर लाये सनरूफ वाली ब्रेजा नए अवतार के साथ लुक भी तगड़ा और फीचर्स भर-भर कर
Maruti Brezza Lxi के फीचर्स और कीमत की बात करे तो मारुति ब्रेजा बेस मॉडल में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल हैं। अब चलिए जानते है कैसे मात्र 1 लाख डाउन पेमेंट देकर घर लेजा सकते।
मात्र 1 लाख में घर लाये सनरूफ वाली ब्रेजा नए अवतार के साथ लुक भी तगड़ा और फीचर्स भर-भर कर
मात्र 1 लाख रूपये डाउन पेमेंट देकर लाये घर
Maruti Brezza कीमत माइलेज और फीचर्स सबमे नंबर एक अब मात्र 1 लाख देकर ले जाए घर जानिए कैसे। Maruti Brezza मात्र 1 लाख डाउन पेमेंट देकर ले जाये घर जानिए Finance Plan अगर आपके पास 1 लाख रुपये का बजट है तो Online Down Payment और EMI कैलकुलेटर के मुताबिक। मारुती ब्रेज़ा के बेस मॉडल की कीमत 8,19,000 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है और ऑन-रोड होने के बाद इस बेस मॉडल की कीमत 9,19,226 रुपये हो जाती है।
यह भी पढ़े :- टीवीएस की अपनी सस्ती बाइक जबरदस्त लुक और माइलेज भर-भरकर के जाने इसके स्पेसिफिकेशन
मात्र 1 लाख में घर लाये सनरूफ वाली ब्रेजा नए अवतार के साथ लुक भी तगड़ा और फीचर्स भर-भर कर। ऑनलाइन डाउन पेमेंट (Online Down Payment) और EMI कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आपका बजट 1 लाख रुपये है तो बैंक आपको इस एसयूवी के लिए 8.9 फीसदी सालाना की ब्याज दर पर 8,19,226 रुपये तक का कर्ज देगा। मारुति ब्रेज़ा के लिए अगर आप 1 लाख का Down Payment देते हैं तो 5 साल की अवधि के लिए आपको हर महीने 17,326 रुपये की Monthly EMI चुकानी होगी।