बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा बोली ‘प्यार की उम्र नहीं होती’, खुद से छोटी उम्र के शख्स को डेट करने पर बोलीं मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा को ना जानता हो शायद ही ऐसा होगा, मलाइका के कई दीवाने हैं. अपने लुक्स से लेकर फिटनेस और पर्सनल लाइफ तक कई चीजों को लेकर मलाइका अरोड़ा हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. शनिवार को हुए इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2023 में मलाइका अरोड़ा ने शिरकत की. यहां मॉडरेटर नबीला संग उन्होंने अपने तलाक और अर्जुन कपूर संग रिश्ते को लेकर बात की.
सेशन के दौरान मलाइका अरोड़ा से पूछा
यह भी पढ़े : यह खबर सुनकर सिर्फ अजय देवगन ही नहीं बल्कि उनकी पत्नी काजोल और बेटी न्यासा देवगन खुशी से झूम उठेगी, मिलने वाला है बेटी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा बोली ‘प्यार की उम्र नहीं होती’, खुद से छोटी उम्र के शख्स को डेट करने पर बोलीं मलाइका अरोड़ा सेशन के दौरान मलाइका अरोड़ा से पूछा गया कि समाज में महिलाओं पर उनकी चॉइस को लेकर हमेशा सवाल खड़े किये जाते है. कैसे इंसान के साथ उन्हें रहना चाहिए, कैसे को डेट करना चाहिए, इसपर कोई ना कोई उन्हें राय देता है. आपको भी रोज कई बातें सुननी पड़ती हैं तो आप कैसे इससे डील करती हैं?
प्यार, प्यार होता है: मलाइका अरोड़ा Love is love: Malaika Arora
मलाइका अरोड़ा इस सवाल का जवाब देते हुए हंस पड़ीं. उन्होंने कहा, ‘जब मैंने तलाक लिया था तो मुझे कहा गया था कि तुमने क्यों तलाक लिया, क्योंकि ये टैग मेरे साथ हमेशा जुड़ा रहेगा. फिर जब मुझे तलाक के बाद प्यार मिला तो लोगों ने कहा कि इसे प्यार कैसे कहा से मिल गया. फिर अपने से कम उम्र के मर्द से प्यार करने पर मुझे बोला गया कि मैं अपने होश खो बैठी हूं. लेकिन मैं बस यही कहूंगी कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती. आप प्यार में हैं तो हैं.’ प्यार एक ऐसी चीज है जो जिस मर्जी से हो सकता ह
मुझे दुनिया में सबसे बेहतरीन महसूस
आगे एक्ट्रेस कहती हैं, ‘इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि आप उम्र में छोटे शख्स से प्यार कर रहे हैं या बड़े, इससे हमारा स्पेस नहीं बताया जा सकता. मैं खुश हूं कि मुझे एक ऐसा पार्टनर मिला है जो मुझे समझता है. और जो मेरा ख्याल रखता है वो उम्र में छोटा है तो ठीक है. मुझे लगता है क्योंकि वो मुझसे यंग है, इसलिए मैं भी यंग महसूस करती हूं. इससे मुझे खुशी मिलती है. मुझे दुनिया में सबसे बेहतरीन महसूस होता है. मुझे लगता है कि यहां मौजूद महिलाएं मुझसे सहमत होंगी. मैं इसे लेकर बुरा महसूस नहीं करती हूं, क्यों करूं.’
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा बोली ‘प्यार की उम्र नहीं होती’, खुद से छोटी उम्र के शख्स को डेट करने पर बोलीं मलाइका अरोड़ा
यह भी पढ़े : विश्व की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकटर, स्वर्ग की अप्सरा से कम नहीं दिखती है ये महिला क्रिकेटर, स्टेडियम में इनके खेल से ज्यादा इन्हे…
क्यों बताया था अरबाज का सरनेम? Why was Arbaaz’s surname mentioned?
अरबाज खान से शादी और खान परिवार के साथ अपने नाम के जुड़ने पर भी मलाइका अरोड़ा ने इवेंट में चर्चा की. उनसे पूछा गया कि वो फेमस परिवार का हिस्सा रही हैं. क्या वो मानती हैं कि उन्हें करियर में कामयाबी इस अपने सरनेम के चलते मिली? इसपर एक्ट्रेस ने जवाब दिया, ‘हां, उसकी वजह से मुझे फायदा हुआ लेकिन अंत में मुझे खुद को साबित करने के लिए बहुत मेहनत करनी ही पड़ी. जब मैंने उनका सरनेम अपने नाम के पीछे से हटाया तो मुझे कहा गया था इस सरनेम को मत हटाओ. मैं अपने एक्स इन लॉ की इज्जत करती हूं. लेकिन मुझे अपने दो पैरों पर खड़ा होना था. मुझे अपने नाम से अपना सेंस ऑफ सेल्फ आया. मैं अभी भी खुद पर काम कर रही हूं.’