इंदौर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 मार्च से होने वाले टेस्ट मैच के लिए टिकट की जमकर कालाबाजारी हो रही है. प्रैक्टिस मैच देखने वाले लोगों को यहां पर टिकटों की कालाबाजारी करने वालों को टारगेट कर रहे हैं साथ ही साथ वह लोग दावा कर रहे हैं कि एक टिकट ₹3000 तक बिकेगा.
एक मां अपने दिव्यांग बच्चे को लेकर स्टेडियम पहुंची जहां उन्हें टिकट ही नहीं मिल रहा था और काफी लंबे समय तक मां अपने बेटे को लेकर परेशान हो रही थी. बता दे कि यहां एक मां अपने दिव्यांग बच्चे को लेकर आई थी जहां वह पूर्वी गैलरी लोहार वाली ₹315 की टिकट ₹500 में और एक दूसरी टिकट ₹1000 में बेचने के लिए उससे एक आदमी मोलभाव करने लगा.
इंदौर में भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के दौरान हो रही है टिकट की कालाबाजारी, ब्लैक में बिक रहा है टिकट
आदमी कहने लगा कि अगर आज टिकट नहीं लोगी तो कल यही टिकट 3000 में बिक जाएगा उसके बाद रीवा से मैच देखने आए लड़के ने ₹500 में टिकट खरीद ली.
Also Read:MP Budget में हुई बड़ी घोषणा,12वीं 1st डिवीज़न पास छात्राओं को मिलेगी ई-स्कूटी,जाने इस बजट की खास बातें
आपको बता दें कि टिकट बेचने वाला लोगों को टीवी पर आने का सपना दिखा रहा है और बोल रहा है कि टिकट के साथ बजाने वाला सिटी दूंगा तिरंगा झंडा दूंगा और बहुत सारा सामान दूंगा साथ ही साथ आप लोग भी टीवी पर देखेंगे. आप लोगों को ऐसा नहीं लगेगा कि आपका पैसा फोकट में गया है.
जो आदमी टिकट का ब्लैक कर रहा है उसने कहा कि मैं ₹1000 वाला टिकट टोटल मक्खन दे रहा हूं वहां पर बैठकर आपको बहुत अच्छे से मैच दिखेगा. आपको बिल्कुल नहीं लगेगा कि आपका पैसा फालतू गया.