बीजेपी नेता के बेटा और उनके दोस्त नर्मदा नदी में डूबे,जबलपुर में नहाने के दौरान हुई बड़ी हादसा,आधे घंटे बाद बरामद हुई शव

IMG 20230514 WA0006

मध्यप्रदेश में रविवार को दो अलग-अलग हादसों में नदी में डूबने से 5 लोगों की मौत हो गई. जबलपुर में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष के कितने बेटे और उनके दोस्त नर्मदा नदी में डूब गए इसके साथ ही हरदा में तीन नाबालिग की अजनाल नदी में डूबने से मौत हो गई.

बता दिया घटना जबलपुर में 10:00 हुई. भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष शिव पटेल के इकलौते बेटे अतुल पटेल जिनकी उम्र 24 साल है वह अपने दोस्तों के साथ नर्मदा नदी के दहा घाट पर नहाने गए थे.

बीजेपी नेता के बेटा और उनके दोस्त नर्मदा नदी में डूबे,जबलपुर में नहाने के दौरान हुई बड़ी हादसा,आधे घंटे बाद बरामद हुई शव

बीजेपी नेता के बेटा और उनके दोस्त नर्मदा नदी में डूबे,जबलपुर में नहाने के दौरान हुई बड़ी हादसा,आधे घंटे बाद बरामद हुई शव

Also Read:MP में बस एक कॉल पर घर पहुंच जाएगी पशु एंबुलेंस,गौ पलकों के लिए सरकार ने शुरू की एक और नई सुविधा

बता दे उनके दोस्त अनुराग लोधी जिनका नाम सत्यम भी है और उनकी उम्र 23 साल है उन्हें नहाने के दौरान तैरने नहीं आता था वह नहाने के दौरान बहने लगे जिस को बचाने की कोशिश में अतुल अतुल भी गहराई में चले गए. तिलवारा थाना क्षेत्र और गोताखोर मौके पर पहुंचे आधे घंटे के बाद दोनों के शव बरामद हुए.

बीजेपी नेता के बेटा और उनके दोस्त नर्मदा नदी में डूबे,जबलपुर में नहाने के दौरान हुई बड़ी हादसा,आधे घंटे बाद बरामद हुई शव

IMG 20230514 WA0003

यह दूसरी नदी हरदा जिले की है जहां दोपहर 12:00 बजे यहां अजनाल नदी में नहाने के दौरान तीन किशोरों की डूबने से मौत हो गई. हरदा की एसडीपीओ अर्चना शर्मा ने कहा कि तीनों की पहचान सोनू पिता लखन लाल बघेल तिलक पिता दिनेश चौरे मोहित पिता विजय बामने के रूप में हुई है.

IMG 20230514 WA0004

इन बच्चों की उम्र 14 से 15 साल के बीच है और तीनों छीपाबड़ थाना इलाके के ही वाला गांव के रहने वाले हैं. हरदा में कैटरिंग का काम करने आते थे. नर्मदा नदी में कई ऐसे लोग हैं जिनके डूबने से मौत हो जा रही है.