जम्मू कश्मीर के तंगधार सेक्टर में सुरक्षाबलों ने एक घुसपैठिया आतंकी को मार गिराया है. आपको बता दें कि इस आतंकी के पास बड़ी मात्रा में हथियार और करेंसी जप्त की गई है. सीमा के पास आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश फिर से नाकाम की गई है.
बीते शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के तंगधार सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ करने की कोशिश हो रही थी जिसकी जानकारी भारतीय सेना को लगी तो भारतीय सेना ने आतंकी को मार गिराया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहा था जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया.
इस आतंकी को मार गिराने के बाद भारतीय सेना आसपास के इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी कर दिया है. बताया जा रहा है कि इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तान की ओर जा रहे इस आतंकी को भारतीय सेना ने पहले रुकने को कहा लेकिन उसने सिक्योरिटी फोर्स की बातों को अनसुना करके अपना घुसपैठ का काम जारी रखा जिसके बाद सेना ने उसे मार गिराया.
बड़ी खबर-भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर में आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश की नाकाम,बड़ी मात्रा में बरामद हुआ हथियार
Also Read:MP News:50 फीसदी फसल नुकसान पर 32 हजार एकड़ देगी सरकार, सीएम शिवराज ने किया ऐलान
आपको बता दे कुछ समय पहले मल्टी एजेंसी सेंटर की तरफ से एक रिपोर्ट पेश की गई थी जिसमें घुसपैठियों के कई प्लान का पर्दाफाश हुआ था. इस रिपोर्ट में बताया गया था कि पाकिस्तान की तरफ से कई आतंकियों ने घुसपैठ का प्लान तैयार कर लिया है. आपको बता दें कि भारत में आतंकी फिर से हमला की तैयारी कर रहे हैं लेकिन भारतीय सेना पहले से तैयारी करके बैठी है.