बड़े परिवार की बड़ी कार Force Citiline 10 सीटर, रास्ते जैसे भी हो घूमिये बिना माइलेज की चिंता के, अभी के समय में मार्केट में एक से बढ़कर एक कार मौजूद है. पर देखा जाये तो सभी कार छोटी फैमिली के लिए तो सही है पर बड़ी फैमिली के लिए परेशानिया होती है. ऐसे में इसी को देख्ग्ते हुए वाहन निर्माता कंपनी Force Motors ने बीते कुछ दिनों पहले अपनी पहली 10-सीटर पैसेंजर कार भारतीय बाजार में लॉन्च की। इसका नाम Force Citiline है। माना जा रहा है कि फैमिली के हिसाब से बेहतरीन कार है। आइये जानते है इस कार के बारे में कुछ जानकारी।
Force Citiline 10 Seatar
आइये आपको बताते है इस कार के बारे में कुछ दिलचस्प बाते आपको बता दे की Force Citiline 10-सीटर फोर्स ट्रैक्स क्रूजर का अपडेटेड वर्जन है। इस नई कार की खासियत की बात करें तो इसकी सभी सीटें फॉरवर्ड फेसिंग डिजाइन में दी गई हैं, जिससे पैसेंजर को टैक्सी जैसा फील नहीं आएगा। इस कार के सीटिंग अरेंजमेंट देखे तो इसमें ड्राइवर के अलावा 9 लोगों के बैठने की जगह है। इसमें 4 रॉ दी गई हैं। पहली रॉ में 2 लोग बैठ सकते हैं। दूसरी रॉ में 3 लोग, तीसरी रॉ में 2 लोग और चौथी रॉ में 3 लोग आसानी से बैठ सकते हैं।
Force Citiline 10 Seatar इंजन
यह भी पढ़े- गणेश गायतोंडे की पत्नी सुबद्रा वेब सीरीज में जितनी बोल्ड सीन्स दिए है, उतनी ही बोल्ड है रियल लाइफ में
अब आपको इसके इंजन के बारे में बताये तो आपको बता दे की Force Citiline 10 Seatar में 2.6 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 91hp की पावर और 250 Nm का अधिकतम पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन जोड़ा गया है। Force Citiline में 63.5 लीटर फ्यूल टैंक दिया गया है और इसका वजन 3140 किलो का है। इस MUV का फ्रंट डिजाइन Tata Sumo जैसा दिखता है। माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि यह कार 17 km प्रति लीटर का माइलेज देती है। यह तो थी इंजन की बात अब और बताते है इसके बारे में.
Force Citiline 10 Seatar डाइमीशन
अब आपको बता दे की एक और बात जो इसे खास बनाता है वो है इसका डाइमीशन Force Citiline की डाइमेंशन का बताये तो इसकी लंबाई 5120mm, चौड़ाई 1818mm, ऊंचाई 2027mm है साथ में 3050mm का व्हीलबेस दिया है। वहीं इसका ग्राउंड क्लियरेंस 191mm का है। यही सभी तरह यह परिपूर्ण दिखाई दे रही है.
यह भी पढ़े- गणेश गायतोंडे की पत्नी सुबद्रा वेब सीरीज में जितनी बोल्ड सीन्स दिए है, उतनी ही बोल्ड है रियल लाइफ में
Force Citiline 10 Seatar कीमत
अब कीमत का देखे तो 2023 फोर्स सिटीलाइन को सिंगल वेरिएंट में पेश किया गया है,जानकारी के मुताबिक इसकी एक्स शोरूम कीमत 15,93,953 रुपये है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस प्राइस रेंज में क्रेटा के कई मॉडल आ जाते हैं और यहां तक क्रेटा के टॉप वेरिएंट से यह 3 लाख रुपये से ज्यादा सस्ती है। यह थी Force Citiline 10 Seatar की पूरी जानकारी।
<p>The post बड़े परिवार की बड़ी कार Force Citiline 10 सीटर, रास्ते जैसे भी हो घूमिये बिना माइलेज की चिंता के first appeared on Gramin Media.</p>