गेहू के विक्रय के लिए स्लॉट बुक करने की नियमो में हुआ बड़ा बदलाव, बुकिंग करने के लिए करना होगा ये काम मध्यप्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी का कार्य चल रहा है समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी प्रदेश में 10 मई तक की जाएगी। समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए किसानों को स्लॉट बुकिंग करवाना अनिवार्य है। इस वर्ष स्लॉट बुकिंग से लेकर खरीदी के लिए जो नए नियम बनाए गए हैं,
यह भी पढ़े- दवाई बनाने में काम आती है इस पेड़ की छाल पत्तियां और फूल, आप भी खेती कर कमा सकते है लाखो का मुनाफा
अब फोन से कर सकते है स्लॉट बुक
इसके तहत इस वर्ष ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत किसानों MSP Gehun uparjan slot booking 2023 को अपनी उपज विक्रय हेतु SMS प्राप्त होने का इंतजार करने की आवश्यकता को समाप्त करते हुए कृषक उपज तैयार होने पर विक्रय हेतु उपार्जन केन्द्र एवं उपज विक्रय की दिनांक का चयन स्वयं ई-उपार्जन पोर्टल पर कर सकेंगे। इसके अलावा गेहूं विक्रय के लिए जो अन्य व्यवस्थाएं की गई है उनके विषय में जानिए
यह भी पढ़े- किसानो की परेशानी का निकला हल, अब आधे कीमत में मिलेंगी DAP की बोरी, बस करना होगा ये काम
इस वर्ष MSP पर गेहूं खरीदी की यह व्यवस्थाएं रहेगी
समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय MSP Gehun uparjan slot booking 2023 के लिए राज्य सरकार ने इस वर्ष व्यवस्थाओं में बदलाव किया है। यह व्यवस्थाएं निम्नानुसार रहेगी :-
- एक कृषक की भूमि पृथक-पृथक ग्रामो/तहसील में होने पर कृषक की संपूर्ण भूमि एवं उपज की विक्रय योग्य पात्रता कृषक द्वारा चयनित उपार्जन केन्द्र पर प्रदर्शित कराई जाएगी।
- कृषक अपनी सुविधानुसार किसी भी उपार्जन केन्द्र पर पात्रतानुसार उपज का विक्रय कर सकेंगे।
- प्रत्येक उपार्जन केन्द्र पर गेहूं की तौल क्षमता का निर्धारण पोर्टल पर किया जाएगा, जिसके अनुसार प्रति तौलकांटा प्रतिदिन 250 क्विंटल के मान से गणना की गई है।
- प्रत्येक उपार्जन MSP Gehun uparjan slot booking 2023 केन्द्र पर प्रतिदिन न्यूनतम 1000 क्विटल उपज की तौल हेतु 4 तौल कांटे आवश्यक रूप से लगाए जाएं एवं उपार्जन केन्द्र पर गेहूं की आवक अनुसार तौल काटों की संख्या में वृद्धि की जाए, जिसकी तत्समय DSO लॉगिन से पोर्टल पर प्रविष्टि की जा सकेगी।
- कृषक द्वारा स्लॉट बुकिंग www.mpeuparjan.nic.in पर की जा सकेगी, इस लिंक की जानकारी SMS के माध्यम से कृषक के मोबाइल पर प्रेषित की जाएगी।
- ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत/सत्यापित कृषक द्वारा स्वयं के मोबाइल/एमपी ऑनलाईन/सीएससी/ग्राम पंचायत/लोक सेवा केन्द्र इंटरनेट कैफे/उपार्जन केन्द्र से स्लॉट बुकिंग की जा सकेगी।
- स्लॉट बुकिंग हेतु कृषक के ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत मोबाइल पर ओटीपी प्रेषित किया जाएगा, जिसे पोर्टल पर दर्ज करना होगा।
- उपार्जन का कार्य सोमवार से शुक्रवार तक किया जाएगा एवं उपज विक्रय हेतु इसी अवधि की स्लॉट बुकिंग की जा सकेगी।
- कृषक द्वारा उपज विक्रय हेतु स्लॉट बुकिंग उपार्जन के अंतिम 10 दिवस को छोड़कर की जा सकेगी एवं स्लॉट MSP Gehun uparjan slot booking 2023 की वैधता अवधि 7 कार्य दिवस होगी।
- कृषक द्वारा उपज विक्रय हेतु तहसील अंतर्गत (जहां कृषक की भूमि है) किसी भी उपार्जन केन्द्र का चयन किया जा सकेगा। कृषक की भूमि एक से अधिक तहसील में स्थित होने पर उनके द्वारा किसी एक तहसील के उपार्जन केन्द्र का चयन किया जा सकेगा, जहां पर पंजीकृत भूमि की उपज का विक्रय किया जा सकेगा।
- उपार्जन केन्द्र की तौल क्षमतानुसार लघु/सीमांत एवं बड़े कृषकों को मिलाकर स्लॉट बुकिंग की सुविधा रहेगी जिसमें प्रतिदिन 100 क्विंटल से अधिक विक्रय क्षमता के 4 कृषक तक हो सकेंगे।
- स्लॉट बुकिंग के समय पोर्टल पर कृषक की विक्रय योग्य कुल मात्रा प्रदर्शित कराई जाएगी. जिसमें कृषक द्वारा वास्तविक विक्रय योग्य कुल अनुमानित मात्रा की प्रविष्टि करनी होगी, इस मात्रानुसार ही कृषक से उपज की खरीदी की जा सकेगी।
- पोर्टल पर स्लॉट बुकिंग अनुसार उपार्जन केन्द्र की क्रय योग्य क्षमता घटते क्रम में प्रदर्शित होगी। निर्धारित दिवस में उपार्जन केन्द्र की तौल क्षमतानुसार स्लॉट बुक होने पर कृषक को आगामी रिक्त क्षमता वाले दिवस हेतु स्लॉट बुक करना होगा।
- कृषक द्वारा स्लॉट बुकिंग MSP Gehun uparjan slot booking 2023 करने के उपरांत उपार्जन केन्द्र का नाम, विक्रय योग्य मात्रा एवं विक्रय की दिनांक SMS के माध्यम से सूचित की जाएगी तथा इसका प्रिन्ट भी निकाला जा सकेगा।
- कृषक द्वारा विक्रय की जाने वाली संपूर्ण उपज की स्लॉट बुकिंग एक समय में ही करनी होगी आशिक स्लॉट बुकिंग/आंशिक विक्रय नहीं किया जा सकेगा।
- कृषक द्वारा निर्धारित उपार्जन केन्द्र पर स्लॉट बुकिंग करने के उपरांत अन्य केन्द्र पर कृषक पंजीवन परिवर्तना स्थानांतरण की सुविधा नहीं होगी।
गेहूं विक्रय करने के लिए स्लॉट बुकिंग कैसे करें जानिए
किसानों द्वारा एमएसपी पर फसल विक्रय MSP Gehun uparjan slot booking 2023 के लिए 21 मार्च से स्लॉट बुकिंग वेबसाइट www.mpeuparjan.nic.in पर शुरू हो चुकी है। इस लिंक की जानकारी एसएमएस के माध्यम से किसान के मोबाइल पर भेजी जाएगी। ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत, सत्यापित किसान स्वयं के मोबाइल, एमपी ऑनलाइन, सीएससी, ग्राम पंचायत, लोक सेवा केन्द्र, इंटरनेट कैफे तथा उपार्जन केन्द्र से स्लॉट बुकिंग कर सकते हैं।
स्लॉट बुकिंग के लिए किसान के ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत MSP Gehun uparjan slot booking 2023 मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे पोर्टल पर दर्ज करना होगा। किसान द्वारा उपज विक्रय के लिए स्लॉट बुकिंग उपार्जन के अंतिम 10 दिवस को छोड़कर की जा सकेगी एवं स्लॉट की वैधता अवधि सात कार्य दिवस होगी। किसानों को उपार्जित फसल का भुगतान आधार लिंक बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा।
स्लॉट बुकिंग MSP Gehun uparjan slot booking 2023 करते समय किसानों को पोर्टल पर आधार लिंक बैंक खाता क्रमांक एवं बैंक का नाम प्रदर्शित किया जाएगा। किसान को अपनी बैंक की पासबुक से खाते का मिलान कर स्वयं पोर्टल पर सत्यापन करना होगा, उसके बाद ही स्लॉट बुकिंग की जा सकेगी। पोर्टल पर प्रदर्शित बैंक खाता, आईएफएससी त्रुटिपूर्ण होने अथवा अन्य कारणों से किसान द्वारा अन्य बैंक खाते में भुगतान चाहे जाने पर किसान को अपना नवीन बैंक खाता आधार से लिंक कराना होगा, जिसके बाद ही स्लॉट बुकिंग की जा सकेगी।
मोबाइल से स्लॉट बुकिंग की प्रक्रिया
- कृषक अपनी सुविधानुसार स्लॉट बुकिंग MSP Gehun uparjan slot booking 2023 कर उपज विक्रय की दिनांक एवं अपनी पसंद के उपार्जन केन्द्र का चयन कर सकता है।
- स्लॉट बुकिंग ईऊपार्जन की ऑफिशियल www.mpeuparjan.nic.in पोर्टल पर होगी।
- कृषक का बैंक खाता सत्यापन उपरांत ही स्लॉट बुकिंग की जा सकेगी।
- कृषक द्वारा पंचायत / उपार्जन केन्द्र / स्वयं के मोबाइल से निःशुल्क स्लॉट बुकिंग की जा सकेगी।
- एम. पी. ऑनलाईन / सी.एस.सी. / लोक सेवा केन्द्र / इंटरनेट कैफे पर स्लॉट बुकिंग हेतु निर्धारित शुल्क रु. 10/- देय होगा।
- विक्रय योग्य कुल उपज की बुकिंग एक समय में की जा सकेगी।
- स्लॉट बुकिंग MSP Gehun uparjan slot booking 2023 उपार्जन अवधि के अंतिम 10 दिवस छोड़कर की जा सकेगी। स्लॉट की वैधता अवधि 07 कार्य दिवस रहेगी।
<p>The post गेहू के विक्रय के लिए स्लॉट बुक करने की नियमो में हुआ बड़ा बदलाव, बुकिंग करने के लिए करना होगा ये काम first appeared on Gramin Media.</p>