राजस्थान : आजादी के बाद हुआ बड़ा बदलाव, अब ये जिला होगा राजस्थान की राजधानी!

49cdd926cce6ba580a23b84f982fea77

चुनावी साल में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश को एक नई सौगात दी है। सौगात भी ऐसी थी जो आजादी के बाद अब बड़े पैमाने पर पूरी हो चुकी है। सीएम ने राज्य में 19 नए जिलों की घोषणा की। जयपुर को भी दो भागों में बांट दिया गया है, जयपुर उत्तर और जयपुर दक्षिण, ऐसे में अब एक संशय पैदा हो गया है कि राजस्थान की राजधानी कौन सा जिला होगा। 

 

ऐसे में अब लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या राजस्थान की राजधानी बदली जाएगी या दोनों जिलों को समान रूप से राजधानी का दर्जा दिया जाएगा. आपको बता दें कि राजस्थान के वर्ष 2023-24 के बजट का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने ये घोषणाएं की हैं, इसके साथ ही 19 जिलों और 3 संभागों का भी गठन किया है.

 

जानकारी के अनुसार आजादी के बाद साल 1949 से जयपुर राजस्थान की राजधानी है। ऐसे में अब जयपुर शहर को उत्तर और दक्षिण में बांटकर नए जिले बनाने की घोषणा की गई है। अब देखने वाली बात यह होगी कि राजस्थान की राजधानी बदलेगी या फिर दोनों जिलों को समान राजधानी का दर्जा दिया जाएगा। 

Leave a Comment