कॉमेडियन भारती सिंह अक्सर अपने अजीबोगरीब कारनामों से लोगों को हंसाती है और सबको इंटरटेन करती है. वैसे तो भारती सिंह हमेशा सभी को हंसाते रहती है लेकिन पहली बार एक वीडियो के दौरान भारतीय सिंह जोर जोर से रो रही थी.
अपने बेटे गोला को दर्द में देखकर रो पड़ी भारती सिंह, बोली-मैं उन्हें कभी माफ नहीं करूंगी
Also Read :Bollywood:कपिल शर्मा शो में चंदू चाय वाली की पत्नी है चाय से भी ज्यादा हॉट, ग्लैमरस अंदाज से देती है बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को मात
भारती सिंह इस वीडियो के दौरान बता रहे थे कि उनका बेटा गोला कुछ दिन पहले अस्पताल में भर्ती था. इस दौरान उसके दोनों पैरों में इंजेक्शन लगा.
जैसे ही डॉक्टर ने बोला के दोनों पैरों में इंजेक्शन लगाया गोला जोर जोर से रोने लगा. अपने बच्चे को दुख में देखकर एक्ट्रेस के आंसू नहीं रुके और वह भी रोने लगी. कॉमेडियन ने यह वाकया सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
अपने बेटे गोला को दर्द में देखकर रो पड़ी भारती सिंह, बोली-मैं उन्हें कभी माफ नहीं करूंगी
भारती सिंह ने कहा कि जब मेरा बेटा रो रहा था तब मुझे बहुत दुख हुआ और एक बच्चे को दुख में देखकर मां को दुख होता ही है. उन्होंने बताया कि उनके पति हर्ष की शूटिंग में बिजी होने के कारण अस्पताल नहीं आ पाए.
कॉमेडियन ने कहा कि जब भी बच्चे को दुख होता है तो एक मां को सबसे ज्यादा दुख होता है और मेरे बच्चे को दुख में देखकर मैं अपने आंसू नहीं रोक पाए. भारती सिंह ने कहा कि मैं उन्हें कभी माफ नहीं करूंगी.