नई दिल्ली: देश में अगले महीने होली का त्योहार मनाया जाएगा. ऐसे में सिर्फ होली के मौके पर ही बैंक बंद नहीं होने जा रहे हैं, राम नवमी, गुड़ी पड़वे के मौके पर भी बैंकों में छुट्टी रहेगी. मार्च में देश के अलग-अलग राज्यों में बैंकों में कुल 12 दिन की छुट्टी रहेगी.
ऐसे में अगर आप भी अगले महीने में अपना कोई बैंकिंग कार्य निपटाने की सोच रहे हैं तो यह लेख आपके लिए और भी महत्वपूर्ण हो जाता है। इस लेख में हम मार्च बैंक अवकाश के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
इतने दिन बैंक बंद रहेंगे
मालूम हो कि केंद्रीय बैंक आरबीआई द्वारा बैंक छुट्टियों की सूची जारी की जाती है। लेख में दी गई जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के आधार पर दी जा रही है। सूची में मार्च में चार रविवार और दो शनिवार की छुट्टियां भी दिखाई गई हैं।
इस दिन बैंक नहीं खुलेंगे
3 मार्च 2023- आइजोल में छप्पर कूट के मौके पर बैंक बंद रहेंगे.
5 मार्च 2023- रविवार का अवकाश।
7 मार्च 2023- बेलापुर, गुवाहाटी, कानपुर, लखनऊ, हैदराबाद, जयपुर, मुंबई, नागपुर, राची और पणजी में धूलेटी/डोल जात्रा/होली/योसंग के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.
8 मार्च 2023 – अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, इंफाल, कानपुर, लखनऊ, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर में बैंक इस दिन बंद रहेंगे।
9 मार्च 2023- होली के मौके पर सिर्फ पटना में बैंक अवकाश रहेगा.
11 मार्च 2023 – दूसरा शनिवार अवकाश।
12 मार्च 2023- रविवार का अवकाश।
19 मार्च 2023- रविवार का अवकाश।
22 मार्च, 2023 – गुड़ी पड़वा/उगादि/बिहार दिवस/साजिबु नोंगंपंबा/बेलापुर, बंगलौर, चेन्नई, हैदराबाद, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना और श्रीनगर/तेलुगु में पहला नवरात्रि बैंक बंद रहेगा। नए साल का दिन हो।
25 मार्च 2023- चौथा शनिवार अवकाश।
26 मार्च 2023- रविवार का अवकाश।
30 मार्च 2023- रामनवमी के मौके पर अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पटना, रांची में बैंक बंद रहेंगे.