Hyundai को मार्केट से तखलिया कर देगा Baleno का Facelift मॉडल, कतई कमाल के फीचर्स और दमदार इंजन, लुक देख सबकी हवा हुई टाइट मारुति सुजुकी की हैचबैक कार बलेनो टॉप 5 सेलिंग कारों में से एक है. यह प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. लोग लंबे समय से इसके फेसलिफ्ट वर्जन का इंतजार कर रहे थे. काफी समय से ग्राहकों को Baleno के अपडेटेड मॉडल का इंतजार था वह कंपनी ने ख़त्म कर दिया है। आइये हम आपको बताते है Baleno के नए मॉडल के बारे में….
यह भी पढ़े- नॉक नॉक Innova का बाप है Maruti की न्यू Ertiga, सुपर से ऊपर फीचर्स वाले और दमदार इंजन, किलर लुक ने उड़ाए Mahindra के…
Maruti Suzuki Baleno Facelift Launch
सबसे ज्यादा यात्री कार बेचने वाली कंपनी Maruti Suzuki ने बुधवार को अपने लोकप्रिय हैचबैक Baleno Facelift अवतार लॉन्च कर दिया. ग्राहक लंबे समय से इस कार के फेसलिफ्ट वर्जन का इंतजार कर रहे थे. कंपनी ने बताया कि उसे पहले ही बलेनो फेसलिफ्ट के लिए 25 हजार बुकिंग मिल चुकी हैं. कंपनी ने साथ ही यह दावा भी किया कि हर तीसरे मिनट में बलेनो की एक नई यूनिट की बिक्री हो जाती है. अभी तक काफी ज्यादा बुकिंग हो चुकी है साथ में दावा किया जा रहा है कि यह एक गेम चेंजर साबित हो सकती है।
यह भी पढ़े- Creta को दिन में तारे दिखा देगा Alto 800 का किलर लुक, शानदार फीचर्स और जानदार इंजन, 40Kmpl का माइलेज के साथ अब कोई…
Maruti Suzuki Baleno Facelift 7 अलग अलग वैरिएंट में होगा लांच
बलेनो फेसलिफ्ट को सात वेरिएंट सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा एएमटी, जेटा, जेटा एएमटी, अल्फा और अल्फा एएमटी में उतारा गया है. सिग्मा इसका बेस मॉडल है जबकि अल्फा एएमटी टॉप वेरिएंट है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.49 लाख रुपये है. इनमें से ज्यादातर वेरिएंट में कंपनी ने 6 एयरबैग दिए हैं. सेफ्टी के मामले में भी सबसे आगे मानी जा रही है।
Maruti Suzuki Baleno Facelift का EMI प्लान
कंपनी ने बलेनो फेसलिफ्ट के लिए सब्सक्रिप्शन स्कीम भी शुरू की है. इस स्कीम के तहत मंथली फीस 13,999 रुपये से शुरू है. इसमें व्हीकल रजिस्ट्रेशन, मेंटनेंस, इंश्योरेंस और रोड साइड असिस्टेंट शामिल है. कंपनी ने लॉन्चिंग के बाद बताया कि जिन ग्राहकों ने पहले से इसकी बुकिंग कर ली है, उन्हें आज से डिलिवरी शुरू की जा रही है.
Maruti Suzuki Baleno Facelift के फीचर्स
मारुति सुजुकी ने बलेनो के फेसलिफ्ट मॉडल में स्टाइलिंग पर काफी काम किया है. इसमें हनीकॉम्ब पैटर्न वाला नेक्सवेव ग्रिल दिया गया है, जो पहले की तुलना में चौड़ा है और हेडलाइट को छू रहा है. इसके साथ में क्लैमशेल बोनट, री-प्रोफाइल्ड बम्पर, न्यू फॉग लाइट हाउसिंग आदि भी दिए गए हैं. कंपनी ने इस मॉडल के साथ आर्कटिक व्हाइट, स्पलेंडिड सिल्वर, ग्रेंडयोर ग्रे, नेक्सा ब्लू, ओप्युलेंट रेड और लक्स बीज कलर ऑप्शंस दिए हैं. इंटीरियर में भी कई बदलाव किए गए हैं, जिनमें सबसे खास नया स्टीयरिंग व्हील है.
Maruti Suzuki Baleno Facelift की कीमत
प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली यह कार पिछले कुछ समय से लगातार टॉप-5 सेलिंग कारों में एक बनी हुई है. कंपनी ने कहा कि बलेनो के फेसलिफ्ट वर्जन की कीमतें 6.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हैं. कम कीमत में आपको इसमें मिलेंगे कई सारे नए स्मार्ट फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स। इसके साथ में स्पेस का भी काफी ज्यादा ध्यान रखा गया है।
<p>The post Hyundai को मार्केट से तखलिया कर देगा Baleno का Facelift मॉडल, कतई कमाल के फीचर्स और दमदार इंजन, लुक देख सबकी हवा हुई टाइट first appeared on Gramin Media.</p>