Bajaj Platina 110 ABS : Bajaj की लोकप्रिय Platina 110 ABS नए रापचिक लुक,जबरदस्त माइलेज और तूफानी फीचर्स से बरकरार रखेंगी No.1 का ताज। बजाज की सबसे पॉपुल मोटरसाइकिल 2023 Bajaj Platina 110 को हाल ही में किफायती कीमत पर लॉन्च किया था। दोपहिया वाहन सेक्टर की लीडिंग कंपनी बजाज की सबसे ज्यादा पॉपुलर दोपहिया वाहन प्लैटिना 110 एबीएस बनी हुई है। बजाज प्लेटिना बाइक में जबरदस्त माइलेज के साथ बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया जा सकता है। यह 110cc सेगमेंट में सिंगल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) की सुविधा देने वाली पहली और एकमात्र मोटरसाइकिल बन गई है।
बजाज ऑटो की पॉपुलर बाइक बजाज प्लेटिना 110 जो अपने सेगमेंट एबीएस के साथ आने वाली इकलौती बाइक है।अगर आप भी एक सेफ्टी फीचर्स वाली माइलेज बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो विकल्प के तौर पर जान लीजिए Bajaj Platina 110 की कीमत, माइलेज, इंजन और फीचर्स की कंप्लीट डिटेल। बता दे कि, बजाज Platina 110 एबीएस बाइक में टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क देखने को मिलते है। इसके साथ ही बजाजा प्लेटिना बाइक के पिछले हिस्से यानी रियर पार्ट में दो स्प्रिंग लोडेड शॉक एब्जॉर्वर लगे हुए मिलते है।
यह भी पढ़े – दीवाना बनाने जल्द नए रंग रूप में आने वाली है Royal Enfield 650 बाइक तगड़े फीचर्स के साथ ही माइलेज भी धांसू
डिजाइन की बात की जाए तो 2023 बजाज प्लेटिना 110 एबीएस अपने स्टैंडर्ड वेरिएंट की तकह दिखती है। बाइक में 11 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसके साथ ही प्लेटिना में 200 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिल सकता है। बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल 17 inch के अलॉय फ्रंट और रियर व्हील्स देखने को मिल सकते है। Bajaj Platina 110 ABS बाइक 90 kmph की टॉप स्पीड देने में सक्षम है। यह 110cc सेगमेंट में सिंगल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) की सुविधा देने वाली पहली और एकमात्र मोटरसाइकिल बन गई है।
Bajaj की लोकप्रिय Platina 110 ABS नए रापचिक लुक, जबरदस्त माइलेज और तूफानी फीचर्स से बरकरार रखेंगी No.1 का ताज
इंजन की बात करे तो Bajaj Platina 110 ABS बाइक में सिंगल सिलेंडर के साथ 115.45cc क्षमता वाला इंजन देखने को मिल सकता है। इसका इंजन एयर कूल्ड और फ्यूल-इंजेक्टेड है। यह इंजन 8.4 bhp का पावर और 9.81 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बजाज प्लेटिना 110 एबीएस को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के ऑप्शन के साथ देखने को मिल सकता है। बजाज प्लेटिना 110 ABS के माइलेज की बात करे तो बजाज ऑटो दावा करती है कि ये Bajaj Platina 110 बाइक 84 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है।
यह भी पढ़े – Maruti की इस सस्ती पॉपुलर कार को खरीदने के लिए शोरूमो पर लगी लाइन, जमकर हो रही बिक्री, इन फीचर्स ने कर रखा है…
बजाज प्लेटिना 110 बाइक में सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिल जाते है। Bajaj Platina 110 ABS बाइक के अगले हिस्से में डिस्क ब्रेक लगा है और पिछला हिस्सा ड्रम ब्रेक का सपोर्ट देखने को मिल सकता है। ABS के अलावा Platina नए ComforTec (कंफर्टेक) पैकेज से सुसज्जित है जिसमें बेहद गद्देदार सीटें, एक नाइट्रॉक्स स्प्रिंग-ऑन-स्प्रिंग सस्पेंशन के साथ-साथ ट्यूबलेस टायर्स शामिल हैं। नया प्लेटिना 110 एबीएस की शुरुआती कीमत 72,224 रुपये, एक्स-शोरूम दिल्ली है। बजाज प्लेटिना 110 ABS के रंग विकल्प की बात करे तो यह बाइक Charcoal Black, Volcanic Red and Beach Blue जैसे बेहद आकर्षक रंगों में भारत में बजाज ऑटो के सभी डीलरशिप पर उपलब्ध होगी।