Bajaj CT110X 2023 : Bajaj की CT 110X सेगमेंट कीsporty लुक वाली धांसू बाइक मार्केट में मचा रही भूचाल, सस्ते कीमत में कमाल के फीचर्स और दमदार माइलेज। देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने हाल ही में घरेलू बाजार में अपनी नई कम्यूटर बाइक CT 110X को लॉन्च कर दिया गया है। बजाज CT 110 मॉडल का ही नया वेरिएंट है। जिसमें कुछ खास बदलाव कर इसे बाजार में उतारा गया है। Bajaj CT 110X बाइक में अपडेटेड फीचर्स और दमदार माइलेज देखने को मिलेंगे।
बजाज CT 110X बाइक में स्पोर्टी लुक की डिटेल्स
लुक और डिज़ाइन की बात की जाये तो Bajaj CT 110X धांसू बाइक में बिल्कुल ही नया स्टाइल और sporty लुक देखने को मिलता है। Bajaj CT 110X बाइक में ग्रिल के साथ सर्कुलर हेडलैंप दिए गए है जो चारो तरफ से मैटे फीनिश काउल से घिरा हुए देखने को मिलते है। इसके अलावा Bajaj CT 110X में नए डिजाइन का फ्यूल टैंक भी दिया गया है जो कि थाई पैड के साथ देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़िए – लाजबाव सेफ्टी फीचर्स के साथ तबाही मचाने आ रही Maruti Eeco, आकर्षक लुक और दमदार माइलेज से ertiga को करेंगी चकनाचूर
बजाज CT 110X बाइक के धमाकेदार फीचर्स
एडवांस फीचर्स की बात की जाये तो Bajaj CT 110X बाइक में 17 inch का अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर मिलते है। जो कि इस प्राइस सेग्मेंट के हिसाब से बेहतर फीचर साबित होता है। इसके अलावा बाइक के फ्रंट में 125 मिमी का टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और पिछले हिस्से में 100 मिमी का डुअल शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन देखने को मिल सकता है। Bajaj CT 110X बाइक में ब्रेकिंग के तौर पर कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम का सपोर्ट देखने को मिल सकता है।
बजाज CT 110X बाइक के दमदार इंजन की जानकारी
powerfull इंजन की बात की जाये तो Bajaj CT 110X बाइक में 115 cc की क्षमता के इंजन को शामिल किया गया है। यह इंजन 8 बीएचपी की पावर और 10 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। Bajaj CT 110X बाइक के इस इंजन में 4 स्पीड गियरबॉक्स का सपोर्ट देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़िए – बड़ी से बड़ी MPV की मुश्किले बढ़ाने आ रही 7 सीटर नई Toyota Hycross, सुपर लुक के साथ मिलेंगे लाजवाब फीचर्स और दमदार इंजन
बजाज CT 110X बाइक की कीमत
कीमत की बात की जाये तो Bajaj CT 110X बाइक की कीमत एक्स- शोरूम 58,494 रुपये देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही बाइक का CT 110 स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले 1,612 रुपये महंगी हो सकती है। Bajaj CT 110X बाइक में चार डुअल पेंट स्कीम कलर देखने को मिलते है। Bajaj CT 110X धांसू बाइक में ब्लू के साथ ब्लैक, रेड के साथ ब्लैक, ग्रीन के साथ गोल्डेन और रेड कलर जैसे ऑप्शन दिए गए है।